इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलती नजर आएगी। यह टी20 नहीं वनडे सीरीज होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी की वनडे टीम में वापसी हुई है। लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज लिंडे को भी टीम में रखा गया है।
जॉर्ज लिंडे को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। डुप्लेसी के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज रसी वान डर डुसेन की भी अफ्रीकी टीम में वापसी हुई है। डुप्लेसी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वनडे नहीं खेले थे। वहीं, युवा बल्लेबाज कायेल वेरेन को टीम में बरकरार रखा गया है। वेरेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 64 गेंद पर 48 रन बनाए थे।
#BreakingNews Left-arm spinner, George Linde has received his maiden call-up into the Proteas’ ODI team ahead of their short outbound tour to India from 12-17 March 2020. It will consist of a 3-match ODI series taking place in Dharamsala, Lucknow and Kolkata. #INDvSA #Thread pic.twitter.com/UBo47w70du
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 2, 2020
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने बयान में कहा, ‘‘टीम चयन में अफ्रीकी टीम की अगली पीढ़ी का ख्याल रखा गया है। यही पीढ़ी 2023 आईसीसी विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। यह उन खिलाड़ियों के लिए भी एक अच्छा अवसर है, जो यह दिखाना चाहते हैं कि भारत की कठिन परिस्थितियों में वे क्या करने में सक्षम हैं।’’
लेफ्ट आर्म स्पिनर तबरेज शम्सी को टीम में नहीं लिया गया है। वे अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पत्नी के साथ रहेंगे। एक अन्य लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज को टीम में रखा गया है। टीम का नेतृत्व क्विंटन डीकॉक ही करेंगे। यह वनडे में पहला मौका होगा जब डीकॉक की कप्तानी में डुप्लेसी खेलेंगे। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में होगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 15 मार्च लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।
15 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, रसी वन डर डसन, फाफ डुप्लेसी, कायेल वेरेन, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, जेजे स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, एनरिच नोर्त्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।