भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जिंदगी में एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है। रोहित के घर बेटे का जन्म हुआ है जो कि उनकी दूसरी औलाद है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में जीत के बाद यह खुशखबरी मिली। टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जिस तरह रोहित को इस खुशखबरी पर बधाई दी उसे सुनकर सूर्यकुमार और संजू सैमसन अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

संजू और तिलक का वीडियो

भारतीय टीम ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को मात दी थी। इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेली थी। मैच के बाद बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव सैमसन और तिलक वर्मा से बात कर रहे हैं। वीडियो के अंत में सूर्या ने सैमसन और तिलक वर्मा से रोहित को बधाई देने को कहा।

तिलक वर्मा ने दी बधाई

तिलक वर्मा ने इस खबर पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘हम काफी खुश हैं। रोहित भाई इस पल का इंतजार कर रहे थे। अगर एक-दो दिन लेट हो जाते तो मैं पहुंच जाता वहां पर, लेकिन मैं अब आऊंगा उसे देखना।” इस पर सूर्यकुमार ने कहा, “अरे लड़के रुलाएगा क्या।’

सूर्यकुमार ने भी जाहिर की इच्छा

इसके साथ ही संजू सैमसन ने भी रोहित शर्मा को बधाई दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें भी छोटे से क्रिकेटर के लिए छोटे पैड, बल्ले लेकर मिलने जाना होगा। संजू सैमसन ने भी भारतीय कप्तान को अपनी भाषा में बड़ा भाई कहते हुए बधाई दी।