भारत-साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (24 फरवरी) को तीसरा और अंतिम मैच खेला जाएगा। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और तीसरे मैच का परिणाम ही सीरीज की विजेता टीम की घोषणा करेगा। जोहान्सबर्ग में 18 फरवरी को खेले गए मैच में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन 21 फरवरी को सेंचुरियन में खेले गए मैच में उसे मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में तीसरे मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए हर प्रयास करेंगी।
पिछले दोनों मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मैदान पर उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं। पहले मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छा कमाल दिखाया था, वहीं दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को उसके बल्लेबाजों की वजह से जीत मिली। पहले टी-20 मैच में भारतीय ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (5/24) की गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।
कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच?
दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा।
किस समय होगा मुकाबला शुरू?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 9:00 बजे से शुरू होगा।
कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?
दोनों टीमों के बीच तीसरे टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण Sony Ten1 और Sony Ten 1 HD पर अंग्रेजी, जबकि Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देखा जा सकता है।
कहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV.com पर देखी जा सकती है, जबकि लाइव कमेंट्री indianexpress-jansatta.go-vip.net पर पढ़ सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि, दूसरे मैच में अच्छी वापसी की। इस सीरीज से टी-20 प्रारूप में पदार्पण करने वाले दो युवा खिलाड़ियों जूनियर डाला और हेनरिक क्लासेन ने मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। डाला ने दो विकेट चटकाए, तो वहीं क्लासेन ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, इसमें कप्तान जीन पॉल डुमिनी की नाबाद 64 रनों की पारी ने भी अहम भूमिका निभाई। ऐसे में दोनों ही टीमें तीसरे मैच को जीतने में पूरा जोर लगाएंगी।
अपडेट्स:
–16.3 ओवर में साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका लगा। बुमराह की गेंद पर क्रिस मॉरिस क्लीन बोल्ड। भारत जीत की दहलीज पर पहुंच चुका है। फरहान बेहारदीन क्रीज पर आ चुके हैं। आखरी बॉल पर चौके के साथ खाता खोला। साउथ अफ्रीका- 120/5 (17)
-सुरेश रैना तीसरे ओवर के साथ। पहली गेंद पर सिंगल। अगली डॉट। चौथी बॉल पर जोंकर ने चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर फिर से बाउंड्री। इस ओवर से कुल 12 रन बने। साउथ अफ्रीका- 91/1 (14)
–अक्षर पटेल को गेंद सौंपी गई। पहली ही गेंद पर शार्दुल ने क्लासेन का कैच टपकाया। अगली ही गेंद पर ड्यूमिनी ने छक्का जड़ा। अगली बॉल पर फिर से सिक्स। इस ओवर से कुल 13 रन बने। साउथ अफ्रीका- 74/2 (12)
–रैना के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड मिलर कैच आउट। भारत को दूसरी सफलता मिल चुकी है। अगली गेंद पर ड्यूमिनी ने चौका लगाया। साउथ अफ्रीका- 52/2 (10)
-सुरेश रैना अपना पहला ओवर डालते हुए। दूसरी बॉल पर मिलर ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर पगबाधा की अपील लेकिन मेजबान टीम को कोई नुकसान नहीं। साउथ अफ्रीका- 38/1 (8)
-शार्दुल ठाकुर ने दूसरे ओवर की पहली गेंद बाउंसर फेंकी और अगली स्लोअर। दोनों पर ही कोई रन नहीं बना। तीसरी बॉल पर डबल। सुरेश रैना ने चौथी गेंद पर कैच का चांस मिस किया। साउथ अफ्रीका- 25/1 (6)
-शार्दुल ठाकुर नए गेंदबाज। दूसरी गेंद पर मिलर ने चौका लगाया। अगली गेंद डॉट। इस ओवर से कुल 6 रन आए। भारत मैच में हावी दिख रहा है। मेजबान टीम को तेज खेलने की जरूरत है। साउथ अफ्रीका- 18/1 (4)
-बुमराह पारी का दूसरा ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर सिंगल। अगली दो बॉल पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर मिलर ने सिंगल निकाला। इस ओवर से कुल 3 सिंगल आए। साउथ अफ्रीका न 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं।
–डाला के अंतिम ओवर की शुरुआत धोनी ने चौके के साथ की लेकिन अगली बॉल पर छक्के की कोशिश में वह कैच आउट हुए। धोनी ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए। भारत को पांचवां झटका लग चुका है। चौथी और पांचवीं गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाया। भारत- 162/5 (19)
–भारत ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। धोनी 4, जबकि हार्दिक पांड्या 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने भारत को काफी हद तक रोक दिया है।
-फेहुलकवायो के दूसरे ओवर की पहली ही डिलीवरी वाइड। अगली दो गेंदों पर पांड्या ने डबल लिए। इस ओवर से टीम इंडिया के खाते में 8 रन आए। साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम को काफी हद तक रोक दिया है। भारत- 125/2 (15)
-एरॉन फांगिसो अपने दूसरे ओवर के साथ। पहली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल पर शम्सी ने धवन का कैच टपकाया, जिस पर दो रन बने। अगली बॉल पर चौका। इस ओवर से कुल 9 रन बने। भारत- 111/2 (13)
-भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 25, जबकि मनीष पांडे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया है।
–जेपी ड्यूमिनी पारी का नौवां ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल पर रैना ने चौका लगाया। इस ओवर से 10 रन बने। भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं।
-जेपी ड्यूमिनी अपने दूसरे ओवर के साथ। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। दूसरी बॉल पर सिंगल। चौथी गेंद राउंड आर्म, जिसपर धवन ने 2 रन लिए। दोनों बल्लेबाजों के बी 34 गेंदों में 48 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत- 62/1 (7)
–गेंद फेहुलकवायो को सौंपी गई है। पहली ही गेंद पर रैना ने मिडऑफ के ऊपर से चौका जड़ा। दूसरी बॉल पर कवर्स की ओर चौका। रैना शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत- 47/1 (5)
-जेपी ड्यूमिनी अपना पहला ओवर डालते हुए। दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 7 रन बने। रैना तेज खेल दिखा रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भी हावी दिख रहे हैं। भारत- 30/1 (3)
