Ind A vs SA A, India A vs South Africa A 3rd ODI Dream11, Playing 11 Prediction LIVE Updates: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 5 मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी कि 2 सितंबर को खेला जा रहा है। ये मैच ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इंडिया अभी 2-0 से आगे है। ऐसे में आज का मैच जीतकर उसकी नजर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। इसमें टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

साउथ अफ्रीका ए के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी होगा। अगर आज वो ये मैच हार जाते हैं तो सीरीज भी उनके हाथ से निकल जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो किस रणनीति के तहत मैदान में उतरते हैं। दोनों ही टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडिया एः ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, मनीष पांडे , रिकी भुई, नितीश राणा, क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीका एः जामनमैन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (सी), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, खाया ज़ोंडो, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), जॉर्ज लिंडे, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर लाला, एन्रीच नॉर्टे, लुथो सिपामला।

Live Blog

Highlights

    12:06 (IST)02 Sep 2019
    अक्षर पटेल से बड़ी उम्मीदें

    इंडिया ए की मजबूती की अगर बात करें तो अक्षर पटेल उस लिस्ट में बहुत ऊपर हैं। पटले अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही जलवा बिखेर रहे हैं। ऐसे में उनसे आज के मुकाबले में उम्दा पारी की दरकार होगी।

    11:36 (IST)02 Sep 2019
    साउथ अफ्रीका के लिए अहम है मुकाबला

    साउथ अफ्रीका की अगर बात करें तो उसके लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। उसे हर हाल में आज का मैच जीतना होगा। ऐसे में उसे इंडिया ए के खिलाफ कोई खास रणनीति बनानी होगी।

    11:06 (IST)02 Sep 2019
    गेंदबाजी में बदलाव संभव

    दोनों ही टीमों की बात करें तो बल्लेबाजी में ज्यादा समस्या नहीं देखने को मिली है, लेकिन गेंदबाजी चिंता का विषय है। खासकर साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसकी गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

    10:30 (IST)02 Sep 2019
    क्रुणाल पंड्या से उम्मीदें

    स्पिनर गेंदबाज और अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रुणाल पंड्या से इस मैच में एक कमाल पारी की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर वो किस तरह से इस मुकाबले में प्रदर्शन करते हैं।

    09:53 (IST)02 Sep 2019
    शार्दुल ठाकुर का कट सकता है पत्ता

    इंडिया ए के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का इस मैच में पत्ता कट सकता है उनकी जगह देखना होगा कि मनीष पांडे किस गेंदबाज को मौका देते हैं। शार्दुल का प्रदर्शन पिछले मैच में अच्छा नहीं रहा था।

    09:25 (IST)02 Sep 2019
    जॉर्ज लिंडे ने खेले थी आतिशी पारी

    पिछले मैच में लिंडे ने एक आतिशी पारी खेलकर अर्धशतक जड़ा था और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए थे। ऐसे में आज के मुकाबले में भी उम्मीद लगाई जा रही है कि वो कुछ ऐसी ही पारी खेल सकते हैं।

    09:03 (IST)02 Sep 2019
    बावुमा ने खेली थी अच्छी पारी

    पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ए के कप्तान बावुमा ने 40 रनों की शानदरा पारी खेली थी। उनसे आज के मुकाबले में भी इस तरह की पारी की दरकार होगी। देखना होगा कि वो इन उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं।

    08:47 (IST)02 Sep 2019
    साउथ अफ्रीका की टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव

    5 मैचों की इस सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद अब साउथ अफ्रीका को हर हाल में जीत चाहिए। ऐसे में इस मुकाबले के लिए उसकी टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

    08:36 (IST)02 Sep 2019
    नीतीश राणा से भी उम्मीदें

    इस मैच में नीतीश राणा को भी मौका दिया जा सकता है। राणा  बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज हैं। ऐसे में अगर आज उन्हें मौका दिया गया तो फिर देखना होगा कि वो किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।

    08:21 (IST)02 Sep 2019
    रिकी भुई को मिल सकता है मौका

    इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रिकी भुई को टीम में शामिल किया जा सकता है। आखिरकार देखना होगा कि कप्तान मनीष पांडे किन बदलावों के साथ मैदान में उतरते हैं।

    08:14 (IST)02 Sep 2019
    ईशान किशन पर रहेगी नजर

    पिछले मैच में अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने वाले ईशान किशन पर नजर रहेगी। देखना होगा कि आखिर आज के मैच में वो किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।