भारत ने बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से मात देकर छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 304 रनों की चुनौती रखी थी। मेजबान टीम 40 ओवरों में 179 रनों पर पवेलियन लौट कर लगातार तीसरी हार को मजबूर हो गई। मैच के दौरान भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर स्टंप्स के पीछे से टीम को गाइड करते दिखे।

इस दौरान धोनी ने कप्तान विराट कोहली समेत गेंदबाजों को भी काफी सलाह दी, जो स्टंप्स पर लगे माइक में भी कैद हुई। धोनी ने साउथ अफ्रीका की पारी के 16.5 ओवर में कोहली को पीछे रहने की सलाह दी। उस वक्त साउथ अफ्रीका 2 विकेट खोकर 79 रन बना चुका था और क्लीसेन बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान धोनी ने कहा- चीकू फिर सीधा हो जा, वो पीछे चला गया…

बता दें कि भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने 46 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं चहल ने चार विकेट लेने के लिए 23 रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने बनाए।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 303 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 160 रनों की पारी खेली। यह उनके करियर का 34वां शतक है और कप्तान के तौर पर 12वां। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 76 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी में 159 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और दो छक्के लगाए। धवन ने अपनी पारी में 63 गेंदों पर 12 चौके जड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्यूमिनी ने दो विकेट लिए। कागिसो राबादा, क्रिस मौरिस,आंदिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली।