साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था जिसके बाद अब मेजबान साउथ अफ्रीका 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। भारत भले ही दूसरा टी20 मैच हार गया हो लेकिन फैंस को इस मुकाबले में रिंकू सिंह का जलवा जरूर देखने को मिला। हालांकि मैच के बाद रिंकू को माफी मांगनी पड़ी।

रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी

रिंकू सिंह ने अपनी पारी में दो छक्के लगाए। मार्करम के 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों को रिंकू सिंह ने बाउंड्री के पार पहुंचाया। ओवर की आखिरी गेंद पर आया उनका दूसरा छक्का इतनी दूर चला गया कि गेंद किसी को दिखाई नहीं दे रही थी। यह गेंद मीडिया बॉक्स के शीशे पर जाकर लगी। इसी वजह से शीशा टूट गया था।

रिंकू सिंह ने मांगी माफी

रिंकू को इस बारे में बाद में पता चला। बीसीसीआई ने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है जिसमें रिंकू सिंह ने अपनी पारी के बारे में बात की। इसी दौरान उनसे छक्के के बारे में सवाल किया गया। रिंकू सिंह ने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं था। अभी आप आए हैं तो मुझे इस बारे में पता चला। मैं इसके लिए आप लोगो से माफी मांगता हूं।’

भारत को सेंट जॉर्ज में मिली हार

भारत ने सेंट जॉर्ज पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो ओवर में छह रन पर ही दो विकेट गंवा दिये थे । सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके। दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवर में 152 रन का संशोधित लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। मेजबान ने सिर्फ 2-5 ओवर में ही 42 रन बना डाले थे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा कि गेंदबाजों ने शुरूआती चरण में धीमी पिच का पूरा फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा।