India vs South Africa (Ind vs SA) 2nd T-20, Mohali Weather Forecast Today: टीम इंडिया -साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला तो बारिश की भेट चढ़ गया था। आज इस सीरीज का दूसरा मैच मोहाली में खेला जाना है। इसके लिए दोनों ही टीमें मोहाली पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास भी किया है और अच्छी खबर है कि इस दिन मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं लग रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 18 सितंबर को मौसम में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं होगी। मैच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, हालांकि ह्युमिडिटी से खिलाड़ी थोड़ा परेशान नजर आ सकते हैं। बारिश की महज पांच फीसदी आशंका है। मोहाली की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। ऐसे में बड़ा स्कोर बन सकता है।
IND vs SA, 2nd T-20- यहां जानिए मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
Highlights
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें जीत के लिए आतुर हैं और मैदान में जमकर अभ्यास किया है।
मौसम विभाग की मानें तो ये मुकाबला समय पर शुरू होगा इस दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं, इस मैच में टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो ये मुकाबला समय पर शुरू होगा इस दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं, इस मैच में टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारतीय पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह को सम्मानित करेंगे जो पिछले 22 सालों से पिचों को खेलने के अनुरूप बना रहे हैं।
इस मुकाबले के लिए अच्छी खबर ये है कि मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की ओर से यंग खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही इन युवा खिलाड़ियों का रोल काफी अहम होने वाला है।
मोहाली का मैदान बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। इस मैच में हाइस्कोरिंग गेम होने की उम्मीद है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।
इस दूसरे टी-20 के लिए दोनों ही टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। इंडिया-साउथ अफ्रीका दोनों जानते हैं कि इस मुकाबले में जीत से आखिरी मुकाबले में उनका हौसला काफी बढ़ा होगा। इसके लिए वो इस मुकाबले में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
मौसम विभाग की मानें तो इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को गर्मी के चलते परेशानी हो सकती है। हालांकि बारिश की संभावना मैच के दौरान नहीं है जो कि एक अच्छी खबर है।
दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का ये दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों की कोशिश होगी कि वो इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाएं। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा जो पिछले कुछ समय से अच्छी लय में है। बदलाव के दौर से गुजर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम धर्मशाला में मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मैदान पर उतरने के लिए बेताब होगी।
श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के लिए भी यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है जिन्हें मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया है।
कोहली ने अब तक टीम में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी का विकल्प खुला रखा है और ऐसे में पंत पर दबाव बढ़ रहा है कि वह अपनी प्रतिभा से न्याय करें।
कप्तान ने साफ कर दिया है कि जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उतरे थे तो उन्होंने अधिक मौके मिलने की उम्मीद नहीं की थी और उनका मानना है कि मौजूदा युवा खिलाड़ियों को भी सीमित मौकों में खुद को साबित करना होगा।
आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले डिकॉक भारत की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। डिकॉक ने पिछले साल मुंबई इंडियन्स के साथ मिलकर आईपीएल खिताब जीता था।
फाफ डुप्लेसिस की गैरमौजूदगी में टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक डिकॉक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है क्योंकि टीम प्रबंधन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पूर्व उन्हें निखारना चाहता है।
एचपीसीए ने कहा कि जिन दर्शकों ने स्टेडियम के आधिकारिक बॉक्स आफिस से टिकट खरीदे हैं उनकी धनराशि 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच लौटायी जाएगी। दर्शकों को अपनी टिकट और सरकार से जारी फोटो परिचय पत्र दिखाना होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को भारी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया था। मैच में टास नहीं हुआ था और इसलिए दर्शक टिकटों की धनराशि वापस पाने के हकदार हैं।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारिश के कारण रद्द कर दिये गये पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की धनराशि गुरुवार से वापस करना शुरू कर देंगे।
वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक आज तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है।