India vs South Africa (Ind vs SA) 2nd T-20, Mohali Weather Forecast Today:  टीम इंडिया -साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला तो बारिश की भेट चढ़ गया था। आज इस सीरीज का दूसरा मैच मोहाली में खेला जाना है। इसके लिए दोनों ही टीमें मोहाली पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास भी किया है और अच्छी खबर है कि इस दिन मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं लग रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 18 सितंबर को मौसम में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं होगी। मैच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, हालांकि ह्युमिडिटी से खिलाड़ी थोड़ा परेशान नजर आ सकते हैं। बारिश की महज पांच फीसदी आशंका है। मोहाली की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। ऐसे में बड़ा स्कोर बन सकता है।

IND vs SA, 2nd T-20- यहां जानिए मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

Live Blog

Highlights

    17:53 (IST)18 Sep 2019
    रोमांचक होगा मुकाबला

    भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें जीत के लिए आतुर हैं और मैदान में जमकर अभ्यास किया है।

    17:20 (IST)18 Sep 2019
    समय पर शुरू होगा मुकाबला

    मौसम विभाग की मानें तो ये मुकाबला समय पर शुरू होगा इस दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं, इस मैच में टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है।

    17:20 (IST)18 Sep 2019
    समय पर शुरू होगा मुकाबला

    मौसम विभाग की मानें तो ये मुकाबला समय पर शुरू होगा इस दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं, इस मैच में टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है।

    16:58 (IST)18 Sep 2019
    दलजीत सिंह को सम्मानित करेंगे विराट कोहली

    टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारतीय पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह को सम्मानित करेंगे जो पिछले 22 सालों से पिचों को खेलने के अनुरूप बना रहे हैं। 

    16:48 (IST)18 Sep 2019
    मौसम रह सकता है मेहरबान

    इस मुकाबले के लिए अच्छी खबर ये है कि मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था।

    16:23 (IST)18 Sep 2019
    यंग खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा

    इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की ओर से यंग खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही इन युवा खिलाड़ियों का रोल काफी अहम होने वाला है। 

    16:02 (IST)18 Sep 2019
    बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

    मोहाली का मैदान बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। इस मैच में हाइस्कोरिंग गेम होने की उम्मीद है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

    15:32 (IST)18 Sep 2019
    दोनों टीमों ने किया जमकर अभ्यास

    इस दूसरे टी-20 के लिए दोनों ही टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। इंडिया-साउथ अफ्रीका दोनों जानते हैं कि इस मुकाबले में जीत से आखिरी मुकाबले में उनका हौसला काफी बढ़ा होगा। इसके लिए वो इस मुकाबले में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।

    15:02 (IST)18 Sep 2019
    गर्मी से हो सकती है खिलाड़ियों को परेशानी

    मौसम विभाग की मानें तो इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को गर्मी के चलते परेशानी हो सकती है। हालांकि बारिश की संभावना मैच के दौरान नहीं है जो कि एक अच्छी खबर है।

    14:22 (IST)18 Sep 2019
    होगा रोमांचक मुकाबला

    दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का ये दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों की कोशिश होगी कि वो इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाएं। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

    13:52 (IST)18 Sep 2019
    अफ्रीका के लिए नहीं होगा आसान

    दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा जो पिछले कुछ समय से अच्छी लय में है। बदलाव के दौर से गुजर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम धर्मशाला में मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मैदान पर उतरने के लिए बेताब होगी।

    13:26 (IST)18 Sep 2019
    अय्यर और पांडे पर नजर

    श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के लिए भी यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है जिन्हें मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया है।

    13:08 (IST)18 Sep 2019
    पंत के लिए रन जरूरी

    कोहली ने अब तक टीम में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी का विकल्प खुला रखा है और ऐसे में पंत पर दबाव बढ़ रहा है कि वह अपनी प्रतिभा से न्याय करें।

    12:45 (IST)18 Sep 2019
    युवाओं के लिए खुद को साबित करने का मौका

    कप्तान ने साफ कर दिया है कि जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उतरे थे तो उन्होंने अधिक मौके मिलने की उम्मीद नहीं की थी और उनका मानना है कि मौजूदा युवा खिलाड़ियों को भी सीमित मौकों में खुद को साबित करना होगा।

    12:20 (IST)18 Sep 2019
    डिकॉक के पास आईपीएल का अनुभव

    आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले डिकॉक भारत की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। डिकॉक ने पिछले साल मुंबई इंडियन्स के साथ मिलकर आईपीएल खिताब जीता था।

    11:55 (IST)18 Sep 2019
    पहली बार कप्तानी करेंगे कॉक

    फाफ डुप्लेसिस की गैरमौजूदगी में टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक डिकॉक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है क्योंकि टीम प्रबंधन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पूर्व उन्हें निखारना चाहता है।

    11:28 (IST)18 Sep 2019
    19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच मिलेंगे पैसे

    एचपीसीए ने कहा कि जिन दर्शकों ने स्टेडियम के आधिकारिक बॉक्स आफिस से टिकट खरीदे हैं उनकी धनराशि 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच लौटायी जाएगी। दर्शकों को अपनी टिकट और सरकार से जारी फोटो परिचय पत्र दिखाना होगा।

    11:06 (IST)18 Sep 2019
    पहले मैच में बारिश ने फेरा पानी

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को भारी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया था। मैच में टास नहीं हुआ था और इसलिए दर्शक टिकटों की धनराशि वापस पाने के हकदार हैं।

    10:41 (IST)18 Sep 2019
    टिकट के पैसे मिलेंगे वापस

    हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारिश के कारण रद्द कर दिये गये पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की धनराशि गुरुवार से वापस करना शुरू कर देंगे।

    10:25 (IST)18 Sep 2019
    मैच पूरा होने की उम्मीद

    वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक आज तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है।