भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अब सिर्फ दो टी20 मैच बचे हैं। तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा टी20 बुधवार (21 फरवरी) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम खान को लेकर बेहद चूजी है। ऐसी खबरें आई हैं कि होटल में मिल रहे खाने से टीम इंडिया खुश नहीं है। भारतीय टीम ने देशी कैटरर्स की मांग रखी है ताकि उन्हें घर जैसा खाना खाने को मिले। दोनों टीमों के लिए खाना बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी कैटरर को अब सिर्फ प्रोटियाज के लिए खाना बनाने को कहा गया है। भारतीय टीम के खाने की जिम्मेदार एक भारतीय रेस्तरां को दे दी गई है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम को नॉनवेज में अब चिकन रेज़ाला (आखिरी वनडे में चिकन अल्लेप्पी की जगह); लैम्ब सेयाल (मसालों में पका क्यूब्ड मीट) दिया जा रहा है। वहीं, शाकाहारी खाने में कम से कम दो तरह की दाल (दाल मक्खनी भी शामिल), पालक पनीर, गोली मसाला (स्टीम की गईं हरी सब्जियां और पनीर वगैरह के साथ स्टफ्ड खाद्य पदार्थ), बटर नान, बासमती चावल दिया जा रहा है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में गीत रेस्तरां के मैनेजर ने कहा, ”खिलाड़ी यहां स्थानीय कैटरर से नाखुश थे। तो हमें बुलाया गया और अब उन्हें (टीम इंडिया) हमारा खाना पसंद आ रहा है। हम सिर्फ ड्रेसिंग रूम और भारतीय टीम के साथ मौजूद अधिकारियों को सर्व करते हैं।” भारतीय टीम यहां पिछले साल दिसंबर अंत में आई थी और 24 फरवरी को केपटाउन में अपना आखिरी मैच खेलेगी।
टेस्ट श्रृंखला 2-1 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी की। 6 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारत ने 5-1 से एकतरफा जीत दर्ज की। यह भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका में पहली वनडे श्रृंखला जीत रही। दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में इतनी बुरी तरह हराने वाला भारत दूसरा देश बना, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने प्रोटियाज को 5-1 से मात दी थी। वहीं, टी20 श्रृंखला की शुरुआत में ही भारतीय टीम ने पहला मैच जीत दबाव बढ़ा दिया है।
पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रनों से हार गई। मेजबान टीम के कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा कि हार की वजह बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी की कमी रही।


