India vs South Africa, Ind vs SA 2nd ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: जोहान्सबर्ग के वांडर्स क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकेबहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरा वनडे खेलने उतरेगी। टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले वनडे में भारत ने मेजबान को 8 विकेट से धूल चटा दी थी। दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा।
IND vs SA 2nd ODI Match LIVE SCORE: WATCH HERE
अय्यर की जगह किसे मिलेगा मौका?
बात करें दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन की तो टीम इंडिया में बदलाव एकदम कंफर्म है, क्योंकि श्रेयस अय्यर आखिरी दो वनडे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। बीसीसीआई ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि अय्यर पहले वनडे के बाद टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगे और इसलिए वह आखिरी दो वनडे के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अय्यर की जगह किसी न किसी खिलाड़ी को मौका जरूर दिया जाएगा। रेस में सबसे आगे रजत पाटीदार का नाम चल रहा है। रजत पाटीदार दूसरे वनडे में डेब्यू कर सकते हैं।
रिंकू को करना पड़ सकता है इंतजार
पहले वनडे में साई सुदर्शन ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में उनकी जगह बतौर ओपनर बरकरार रहेगी। मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार को चांस दिया जा सकता है। वहीं रिंकू सिंह को वनडे डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। रिंकू सिंह को लेकर कप्तान केएल राहुल ने सीरीज शुरू होने से पहले कहा भी था कि उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जाएगा। रिंकू ने टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था।
लिस्ट ए में भी चौथे नंबर पर खेलते हैं रजत
दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में एक ही बदलाव की संभावना नजर आ रही है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार आ सकते हैं। लिस्ट ए में 1963 रन बना चुके रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के लिए नियमित रूप से चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी कर रहे हैं। रजत पाटीदार का 57 लिस्ट ए मैचों में 36.35 का औसत है। लिस्ट ए में उन्होंने 3 शतक लगाए हैं और 12 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं।
दूसरे वनडे के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार