साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंडिया ए ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। 163 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अनमोल प्रीत सिंह और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।

कप्तान मनीष पांडे ने ईशान किशन के साथ मिलकर ताबड़तोड़ 58 रनों की साझेदारी की। पांडे टीम को 100 के पार पहुंचाने के बाद 13 के स्कोर पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। अंतिम के ओवरों में क्रुणाल पंड्या और अक्षर पटेल की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की वजह से भारतीय ए टीम 2 विकेट से मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही।

पिछले मैच की बात करें तो भारत ए ने 47 ओवर में 327 रन बनाए थे। वहीं, इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीका ए की टीम उतरी तो वो महज 258 रन ही बना सकी। इस मैच में चहल ने 5 विकेट झटके थे तो वहीं, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक जड़ा था।

Live Blog

17:26 (IST)31 Aug 2019
2 विकेट से जीता भारत

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंडिया ए ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की तरफ से जीत के हीरो ईशान किशन रहे। 

16:42 (IST)31 Aug 2019
फॉर्म में किशन

महज 20 गेंदों में 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन ने मैच को पूरी तरह से भारत की ओर खींच लिया है। किशन अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के जड़ चुके हैं।

16:21 (IST)31 Aug 2019
साझेदारी बनाने के प्रयास में मनीष पांडे और ईशान किशन

अनमोल प्रीत सिंह और शुभमन गिल के आउट होने के बाद मनीष पांडे और ईशान किशन को एक बड़ी साझेदारी बनानी होगी। टीम को अगर लक्ष्य हासिल करना है तो इन दोनों में से किसी एक का अंत तक खेलना जरूरी है।

16:04 (IST)31 Aug 2019
अच्छी लय में गिल

17 गेंदों में 18 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। गिल और अनमोलप्रीत सिंह इस साझेदारी को और बढ़ाना चाहेंगे।

15:48 (IST)31 Aug 2019
भारत को पहला झटका

ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत में ही एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। भारत ने तीन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया।

15:24 (IST)31 Aug 2019
भारत ए को 163 का लक्ष्य

बारिश के चलते ये मैच 21 ओवर का ही हो सका और इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट खोकर बाबुमा के 40 रनों और लिंडे की तूफानी पारी के चलते इंडिया ए को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

14:50 (IST)31 Aug 2019
चहल ने झटका विकेट

टेम्बा बावुमा का विकेट लेकर चहल ने भारत की पकड़ मैच में और मजबूत कर दी है। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश अफ्रीकी बल्लेबाजों को कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी।

14:30 (IST)31 Aug 2019
संभलकर खेल रहे अफ्रीकी बल्लेबाज

टेम्बा बावुमा 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 31 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

14:16 (IST)31 Aug 2019
5 ओवर के बाद स्कोर- 21/2

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले पांच ओवर में 2 विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण मैच 21-21 ओवर का कर दिया गया है।

13:51 (IST)31 Aug 2019
साउथ अफ्रीका ए प्लेइंग इलेवन


जनमन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, टेम्बा बावुमा (सी), खाया ज़ोंडो, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), जॉर्ज लिंडे, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, बेयूर हेंड्रिक, एनरिक नॉर्टे

13:21 (IST)31 Aug 2019
खलील को दिखाना होगा दम

इस मुकाबले में बाएं हाथ के गेंदबाज खलील अहमद से काफी उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि आखिर वो किस तरह से इस सीरीज और मुकाबले में गेंदबाजी करते हैं।

12:39 (IST)31 Aug 2019
दुबे से होगी उम्मीदें

पिछले मैच में अक्षर पटेल के साथ अच्छी साझेदारी करने वाले शिवम दुबे से इस मैच में भी फैंस की उम्मीद होगी कि वो अच्छी पारी खेलें। देखना होगा कि आखिर वो इन उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं।

11:49 (IST)31 Aug 2019
मनीष पांडे है कप्तान

टीम इंडिया ए की कमान मनीष पांडे के हाथों में है। मनीष इन दिनों शानदार लय में हैं और उनसे आज के मुकाबले में आतिशी पारी की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर वो किस रणनीति के तहत उतरते हैं।

10:55 (IST)31 Aug 2019
1-0 से आगे है भारत ए

इस 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ए ने पहले मैच में 69 रनों से जीत हासिल की थी। अब वो सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस दूसरे मुकाबले में वो किस तरह का प्रदर्शन करती है।