साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंडिया ए ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। 163 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अनमोल प्रीत सिंह और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
कप्तान मनीष पांडे ने ईशान किशन के साथ मिलकर ताबड़तोड़ 58 रनों की साझेदारी की। पांडे टीम को 100 के पार पहुंचाने के बाद 13 के स्कोर पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। अंतिम के ओवरों में क्रुणाल पंड्या और अक्षर पटेल की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की वजह से भारतीय ए टीम 2 विकेट से मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही।
पिछले मैच की बात करें तो भारत ए ने 47 ओवर में 327 रन बनाए थे। वहीं, इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीका ए की टीम उतरी तो वो महज 258 रन ही बना सकी। इस मैच में चहल ने 5 विकेट झटके थे तो वहीं, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक जड़ा था।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंडिया ए ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की तरफ से जीत के हीरो ईशान किशन रहे।
महज 20 गेंदों में 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन ने मैच को पूरी तरह से भारत की ओर खींच लिया है। किशन अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के जड़ चुके हैं।
अनमोल प्रीत सिंह और शुभमन गिल के आउट होने के बाद मनीष पांडे और ईशान किशन को एक बड़ी साझेदारी बनानी होगी। टीम को अगर लक्ष्य हासिल करना है तो इन दोनों में से किसी एक का अंत तक खेलना जरूरी है।
17 गेंदों में 18 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। गिल और अनमोलप्रीत सिंह इस साझेदारी को और बढ़ाना चाहेंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत में ही एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। भारत ने तीन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया।
बारिश के चलते ये मैच 21 ओवर का ही हो सका और इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट खोकर बाबुमा के 40 रनों और लिंडे की तूफानी पारी के चलते इंडिया ए को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।
टेम्बा बावुमा का विकेट लेकर चहल ने भारत की पकड़ मैच में और मजबूत कर दी है। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश अफ्रीकी बल्लेबाजों को कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी।
टेम्बा बावुमा 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 31 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले पांच ओवर में 2 विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण मैच 21-21 ओवर का कर दिया गया है।
जनमन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, टेम्बा बावुमा (सी), खाया ज़ोंडो, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), जॉर्ज लिंडे, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, बेयूर हेंड्रिक, एनरिक नॉर्टे
इस मुकाबले में बाएं हाथ के गेंदबाज खलील अहमद से काफी उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि आखिर वो किस तरह से इस सीरीज और मुकाबले में गेंदबाजी करते हैं।
पिछले मैच में अक्षर पटेल के साथ अच्छी साझेदारी करने वाले शिवम दुबे से इस मैच में भी फैंस की उम्मीद होगी कि वो अच्छी पारी खेलें। देखना होगा कि आखिर वो इन उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं।
टीम इंडिया ए की कमान मनीष पांडे के हाथों में है। मनीष इन दिनों शानदार लय में हैं और उनसे आज के मुकाबले में आतिशी पारी की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर वो किस रणनीति के तहत उतरते हैं।
इस 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ए ने पहले मैच में 69 रनों से जीत हासिल की थी। अब वो सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस दूसरे मुकाबले में वो किस तरह का प्रदर्शन करती है।