IND vs SA 2nd ODI Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबेरहा स्थित सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 21 दिसंबर, गुरुवार को खेला जाएगा। बात करें इस मैच की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए भारत ने 46.2 ओवर में 211 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज डी जॉर्जी ने साउथ अफ्रीका के लिए विनिंग छक्का लगाया। जॉर्जी 119 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने इस मैच में 52 रन की पारी खेली।
IND vs SA 3rd ODI Match Live Cricket Score: Watch Here
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह को 1-1 विकेट मिला। भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए दिखे। मुकेश कुमार ने 8 ओवर में 46 रन दिए। वहीं आवेश खान ने 8 ओवर के अंदर 43 रन खर्च किए। 212 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका को दमदार शुरुआत मिली थी। रीजा हेंड्रिक्स और डी जॉर्जी के बीच पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई। साउथ अफ्रीका को पहला झटका 28वें ओवर में लगा। रीजा हेंड्रिग्स 52 रन बनाकर आउट हुए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 211 पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से ओपनर साई सुदर्शन ने इस मैच में भी हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने सबसे अधिक 62 रन की पारी खेली। सुदर्शन के अलावा केएल राहुल ने भी कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 56 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सका। गायकवाड़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा ने 10 रन बनाए। संजू सैमसन ने 12 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 17 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 1, अक्षर पटेल ने 7 रन बनाए। अर्शदीप ने आखिरी के ओवरों में 18 रन की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर की जगह रिंकू सिंह को मौका मिला। उन्हें कुलदीप यादव ने डेब्यू कैप दी। वहीं साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में भी दो बदलाव हुए। फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी को बाहर कर ब्यूरेन हेंड्रिक्स और लिजाड विलियम्स को टीम में जगह दी गई।
IND vs SA 2nd ODI Live Score Streaming: Watch Here
IND vs SA 2nd ODI: तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।
नाबाद 119 रन की पारी खेलने वाले टोनी डी जॉर्जी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए। जॉर्जी का ये पहला वनडे शतक था।
साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे 8 विकेट से जीत लिया है। 212 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम ने 42.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। डी जॉर्जी ने साउथ अफ्रीका के लिए विनिंग छक्का लगाया। जॉर्जी 119 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने इस मैच में 52 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का निर्णायक और आखिरी मैच 21 दिसंबर, गुरुवार को खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डी जॉर्जी ने वनडे करियर का पहला शतक भारत के खिलाफ जड़ा है। उन्होंने 109 गेंदों में यह शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी में जॉर्जी ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके शतक की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 25 रन की जरूरत है।
दूसरे वनडे में जीत भारत के हाथों से निकल चुकी है। 31 ओवर की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 160 रन है। अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 52 रन की जरूरत है 9 विकेट हाथ में हैं। डी जॉर्ज 88 रन बनाकर और रासी वैन डेर डुसैन 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
212 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम को 130 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। 28वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन भेजा। रीजा 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए। रीजा के आउट होने के बाद रासी वैन डेर डुसेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 82 रन की जरूरत है और 9 विकेट हाथ में हैं।
212 रन रन के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 85 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों को पहले विकेट की तलाश है। भारत को अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है। सलामी बल्लेबाज डी जॉर्ज करियर की पहली हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं। रीजा हेंड्रिक्स भी 30 से ज्यादा रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 13 ओवर में 50 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। रीजा हेंड्रिक्स और डी जॉर्जी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है। भारतीय पेसर्स विकेट लेने में नाकाम रहे।
212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 17 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। रीजना हेंड्रिक्स और डी जॉर्जी ने पारी का आगाज किया है। पहले 5 ओवर में अर्शदीप सिंह ने 2 और मुकेश कुमार ने 3 ओवर की गेंदबाजी की।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया 211 रन पर ऑलआउट हो गई है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन की जरूरत है। भारत की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे अधिक 62 रन की पारी खेली। उसके बाद केएल राहुल ने 56 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा हर किसी बल्लेबाज ने निराश किया। डेब्यू मैन रिंकू सिंह 17 रन की पारी खेल पाए।
भारत ने 186 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया है। अक्षर पटेल 23 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अक्षर का विकेट मार्करम को मिला। भारत का अब 200 तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है।
भारतीय टीम ने 172 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है। केशव महाराज ने कुलदीप यादव को पवेलियन भेज दिया। केएल राहुल (56), रिंकू सिंह (17) और कुलदीप यादव (1) के विकेट सिर्फ 5 रन के अंदर गिर गए। क्रीज पर अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं।
डेब्यू मैन रिंकू सिंह कुछ खास नहीं कर पाए। केशव महाराज ने उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। रिंकू ने 14 गेंद में 17 रन की पारी खेली। रिंकू के रूप में भारत ने छठा विकेट गंवाया है। रिंकू के आउट होने के बाद कुलदीप यादव बल्लेबाजी के लिए आए हैं। भारत का स्कोर 169/6 है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को पांचवां झटका लग गया है। कप्तान केएल राहुल हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद आउट हो गए। राहुल ने 63 गेंद में 7 चौके की मदद से 56 रन की पारी खेली। राहुल का विकेट नांद्रे बर्गर ने लिया। नांद्रे की ये तीसरी सफलता है। राहुल का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
भारत को संजू सैमसन के रूप में चौथा झटका लग गया है। ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने संजू को पवेलियन भेजने का काम किया। संजू 12 रन बनाकर आउट हो गए। संजू के आउट होने के बाद क्रीज पर डेब्यू मैन रिंकू सिंह क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
टीम इंडिया को 114 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है। लिजाड विलियम्स ने साई सुदर्शन को पवेलियन की राह दिखाई है। साई सुदर्शन 62 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। सुदर्शन के आउट होने के बाद संजू सैमसन क्रीज पर उतरे हैं।
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मे 24वें ओवर के अंदर 100 का आंकड़ा पार किया है। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन है। क्रीज पर केएल राहुल (30) और साई सुदर्शन (60) की बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत ने दो विकेट ऋतुराज गायकवाड़ (4) और तिलक वर्मा (10) के रूप में गंवाए।
युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 65 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। सुदर्शन की ये बैक टू बैक फिफ्टी है। साई सुदर्शन ने पिछले ही मैच में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 20 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 84/2 है।
भारतीय पारी के 15 ओवर समाप्त हो गए हैं और स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन लगे हैं। भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ (4) और तिलक वर्मा (10) के विकेट खोए हैं। क्रीज पर केएल राहुल (1) और साई सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने दोनों विकेट झटके हैं।
टीम इंडिया को 46 के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है। तिलक वर्मा 29 गेंद में 10 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। तिलक का विकेट नांद्रे बर्गर को मिला। ये उनकी दूसरी सफलता है। ऋतुराज गायकवाड़ को भी उन्होंने ही आउट किया था। तिलक वर्मा के आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पारी के पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट खो दिया। गायकवाड़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गायकवाड़ के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आए हैं। शुरुआती 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन है। साई सुदर्शन 8 और तिलक वर्मा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। गायकवाड़ ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया था। उसके बाद नांद्रे बर्गर ने गायकवाड़ को ओवर की दूसरी ही गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया।
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। साउथ अफ्रीका की टीम में दो बदलाव हुए हैं। फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी को बाहर कर ब्यूरन हेंड्रिक्स और लिजाद विलियम्स को टीम में जगह दी गई है। वहीं भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की जगह रिंकू सिंह को मौका मिला है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत की नजरें अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी। भारत ने साउथ अफ्रीका में 7 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से एक में ही उसे जीत मिली है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में हराया था। भारत ने 2017-18 में खेली गई 6 मैचों की वनडे सीरीज को 5-1 से अपने नाम किया था। तब से टीम इंडिया ने हर सीरीज गंवाई है। दोनों टीमों के बीच कुल 91 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सिर्फ 38 में जीत हासिल की जबकि साउथ अफ्रीका को 50 मैचों में जीत मिली।