Ind vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (4 फरवरी) को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 32.2 ओवर में 118 रन पर सिमट गया था। इसके जवाब में भारत ने 20.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा भारत के खाते में महज 15 रन का ही योगदान दे सके। तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। कोहली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ 93 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक ला दिया। टीम इंडिया 19 ओवर में 117 रन बना चुकी थी और उसे जीत के लिए 2 रन की दरकार थी लेकिन इसी दौरान लंच ब्रेक की घोषणा हो गई, जिससे फैंस समेत खुद विराट कोहली तक हैरान रह गए। इसके पीछे की वजह ये थी कि साउथ अफ्रीका महज 32.2 ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में लंच के लिए काफी समय शेष रहते भारतीय टीम को कुछ ही देर में बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। जिस वक्त मैच के 50 ओवर पूरे हुए अंपायर्स को लंच ब्रेक की घोषणा करनी पड़ी।
इस वाकये को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मजे लिए। सहवाग ने अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा – ‘भारतीय बल्लेबाजों के साथ अंपायर्स सरकारी बैंक में कस्टमर्स की तरह बर्ताव कर रहे हैं। लंच के बाद आना…’
Umpires treating Indian batsmen like PSU Bank treat customers. Lunch ke baad aana #INDvSA
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 4, 2018
बता दें कि पहली पारी खेलने उतरी साउथ अफ्रीका को हाशिम अमला के रूप में पहला झटका लगा। टीम ने 13वें और 14 वें ओवर के बीच 5 गेंदों के अंदर ही क्विंटन डी कॉक (20), एडेन मार्करम (8) और डेविड मिलर (0) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम को एक के बाद एक झटके लगते गए। टीम इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल (22/5) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा कुलदीप यादव को 3, जबकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 सफलता हासिल हुई। टीम इंडिया के लिए ये टारगेट कोई मुश्किल नहीं था। भारत की शुरुआत भले ही खराब रही लेकिन टीम ने 177 गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। मेजबान टीम की ओर से कगिसो रबाडा (24/1) ही विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
भारत छह मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस के चोटिल होने की वजह से केवल दो मैचों को अनुभव रखने वाले एडिन मार्कराम को टीम का कप्तान बनाया गया है। फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।