मोहम्मद शमी और जडेजा द्वारा झटके गए नौ विकेट की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के 395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम शमी (35 रन पर पांच विकेट) और जडेजा (87 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 63.5 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने भी 44 रन देकर एक विकेट चटकाया। शमी ने करियर में चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका की हार का अंतर और बड़ा होता लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सेनुरान मुथुस्वामी (108 गेंद में नाबाद 49) और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेन पीट (107 गेंद में 56 रन) ने नौवें विकेट के लिए 91 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करके भारत के जीत के इंतजार को बढ़ाया। मुथुस्वामी और पीट की इस साझेदारी से पहले भारत में दक्षिण अफ्रीका की ओर से नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड फेनी डिविलियर्स और एलेन डोनाल्ड के नाम दर्ज था जिन्होंने 60 रन जोड़े थे।

साथ ही पीट द्वारा बटोरे रन भारत में चौथी पारी में आठवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर भी है। इससे पहले का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम था जिन्होंने अक्टूबर 2003 में अहमदाबाद में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 51 रन बनाए थे। भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और उसने तीन मैचों में तीन जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष पर कुल 160 अंक के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका का चैंपियनशिप का यह पहला मैच था।

Live Blog

13:47 (IST)06 Oct 2019
203 रनों से जीता भारत

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 203 रनों से जीत दर्ज की है। मोहम्मद शमी ने 5 तो जडेजा ने 4 विकेट झटके हैं।

13:33 (IST)06 Oct 2019
जीत से एक विकेट दूर भारत

पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत से टीम इंडिया केवल एक विकेट दूर है। शमी और जडेजा दोनों ने 4-4 विकेट अभी तक हासिल किए हैं।

13:01 (IST)06 Oct 2019
पीट ने जड़ा अर्धशतक

पीट निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 150 के पार चला गया है।

11:49 (IST)06 Oct 2019
पहला सेशन भारत के नाम

पांचवे दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है और इसमें भारतीय गेंदबाजों ने कुल 7 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका का स्कोर अभी 117-8 है। भारत को इस मैच में जीत के लिए 2 विकेटों की जरूरत है।

11:33 (IST)06 Oct 2019
100 के पार साउथ अफ्रीका

8 विकेट खोने के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। भारत इस पहले टेस्ट मैच में जीत से केवल 2 विकेट दूर है।

10:55 (IST)06 Oct 2019
महाराज भी आउट

70 के स्कोर पर ही साउथ अफ्रीका को आठवां झटका लगा है और जडेजा ने एक ही ओवर में ये दूसरा विकेट लिया है। 

10:49 (IST)06 Oct 2019
जडेजा ने लपका शानदार कैच

70 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को छठां झटका लगा है और जडेजा ने अपनी ही गेंद पर कमाल का कैच लपककर अच्छी लय में दिख रहे माक्रम को आउट कर दिया है।

10:34 (IST)06 Oct 2019
शमी ने झटका एक और विकेट

60 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को शमी ने 5वां झटका दिया है और क्विंटन डिकॉक बिना खाता खोले ही शमी का शिकार हो गए हैं। 

10:21 (IST)06 Oct 2019
पनप रही साझेदारी

मारक्रम और डुप्लेसी के बीच अब कमाल की साझेदारी पनप रही है। साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 48 पर पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश विकेट निकालने की होगी।

09:54 (IST)06 Oct 2019
मारक्रम ने जड़ा छक्का

आज दिन की शुरुआत साउथ अफ्रीका की अच्छी नहीं रही है और उसे दो झटके लगे हैं लेकिन मारक्रम एक छोर पर टिके हैं और उन्होंने अश्विन को कमाल का छक्का जड़ दिया है।

09:42 (IST)06 Oct 2019
350 विकेट हुए पूरे

अश्विन ने  ब्रूयेन को बोल्ड करते ही 350 विकेट पूरे कर लिए हैं और मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।

09:37 (IST)06 Oct 2019
शुरू हुआ आखिरी दिन का खेल

पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका को जहां जीत के लिए 376 रन चाहिए तो वहीं इंडिया को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है।

09:20 (IST)06 Oct 2019
अश्विन बना सकते हैं रिकॉर्ड

इस मुकाबले में एक विकेट झटकत ही रविचंद्रन अश्विन 350 विकेट सबसे तेज लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। ऐसे में उनके लिए आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है।