India vs South Africa, Ind vs SA 1st Test 2nd Day: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल जारी है। पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान विराट कोहली का यह फैसला साबित होता दिखा, क्योंकि पहले दिन टीम इंडिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि, बारिश के कारण पहले दिन 30.5 ओवर का खेल नहीं हो पाया।

चायकाल के बाद जब मैच रोका गया था, उस समय भारत का स्कोर 59.1 ओवर में बिना विकेट खोए 202 रन था। रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर क्रीज पर थे। रोहित ने इस टेस्ट मैच से बतौर सलामी बल्लेबाज डेब्यू किया है। जिसमें वे सफल रहे। इससे पहले हुई तीन मैच की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। उस सीरीज का भी एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच: जानिए दूसरे दिन किसका पलड़ा भारी

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले का लाइव प्रसारण आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, इस मुकाबले की स्ट्रीमिंग Hotstar पर देख सकते हैं, जबकि मैच की ताजा अपडेट जानने के लिए आप Jansatta.com पर विजिट कर सकते हैं।

Live Blog

Highlights

    09:40 (IST)03 Oct 2019
    शानदार शुरुआत

    जैसा कि कहा जा रहा था रोहित शर्मा वैसे ही खेलते दिख रहे हैं। उन्होंने दिन की दूसरी ही गेंद को बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखाया। 

    09:30 (IST)03 Oct 2019
    क्रीज पर पहुंचे रोहित और मयंक

    मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा क्रीज पर पहुच चुके हैं। मैदान पर पैर रखने के बाद रोहित ने आसमान की ओर देखा और मन ही मन सूरज को प्रणाम किया। आज भी उनसे बढ़िया पारी की उम्मीद है।

    09:26 (IST)03 Oct 2019
    रोहित-मयंक क्रीज पर

    दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है। रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में पहले दिन बल्लेबाजी की है, उसे देखकर लगता है कि वे दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। मयंक अग्रवाल भी अपना शतक बनाने के मूड में दिख रहे हैं।