भारत-साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने विराट कोहली 112 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ कोहली ने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ा। कोहली ने अपनी पारी में 119 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए। कोहली ने शतक जड़ा और अपने खास अंदाज में इसे सेलीब्रेट किया। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान बेहद जोश में नजर आ रहे थे। हालांकि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने अपने इस अंदाज के बारे में बात की।
कोहली ने कहा- ‘हां, ये काफी खास था। हम जोहानिसबर्ग से लेकर डरबन तक अपना आत्मविश्वास वापस पाना चाहते थे। हमें एक शानदार साझेदारी की जरूरत थी। अजिंक्य रहाणे द्वारा खेली गई शानदार पारी के लिए बेहद खुश हूं। जब आप रन बना रहे हों, तो जीत दर्ज करनी आसान रहती है। मुझे खेल को समझना पसंद है। मैंने साउथ अफ्रीका में वनडे मैच के दौरान कभी शतक नहीं जड़ा था। इसलिए सेलीब्रेशन इस प्रकार का रहा।’
That Agression in his eyes #Kohli pic.twitter.com/YHgJDmW7j8
— Mahak Mohan (@MahakMohan) February 1, 2018
बता दें कि टेस्ट सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलने वाली भारत ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। भारत ने 1 फरवरी को किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से परास्त कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (79) के अर्धशतक के अलावा कुलदीप यादव (34/3) और युजवेंद्र चहल (45/2) की फिरकी की अहम भूमिका रही। कुलदीप और चहल ने दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 269 रनों पर सीमित कर दिया और फिर भारत ने कोहली-रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 189 रनों की साझेदारी के दम पर 270 रनों के लक्ष्य को 45.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर ली।