भारतीय फुटबॉल टीम को रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर मुकाबले में कतर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एशियन चैंपियन कतर ने 3-0 से जीत हासिल की। कुवैत के खिलाफ 1-0 की जीत के बाद भारत को कतर से रिएलिटी चेक मिला।

कतर के खिलाफ यह हार भारत की इस साल अपने घर पर पहली हार है। उसका 14 मुकाबलों से चल आ रहा अजेय अभियान कतर ने खत्म कर दिया। चार साल पहले भारत ने कतर के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलकर उलटफेर किया था।

कतर ने दागे तीन गोल

कतर ने पहले मिनट से ही भारत पर दबाव बनाया। नतीजा यह रहा कि चौथे मिनटे में ही कतर के तारेक मशल ने टीम के लिए पहला गोल दिया। इसके बाद 47वें मिनट में अलमियोज अली ने और 86वें मिनट में यूसुफ अदुरिसाग ने गोल दागा। भारत ने कुछ अच्छे मौके बनाए लेकिन उसे भुना नहीं सके। इस हार के बाद भारत अभी भी ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। राउंड 2 में सभी छह ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें अगले राउंड में पहुंचेंगी।

अमरिंदर नहीं कर पाए बचाव

मैच के चौथे ही मिनट में कतर के खिलाडियों ने भारत के बॉक्स में तीन पास के साथ गोल दागा जबकि भारतीय डिफेंडर उस समय गेंद को छू भी नहीं सके। मुस्तुफा के शॉट को अमरिंदर सिंह रोक नहीं सके। इगोर स्टिमाक ने टीम के नंबर वन गोलकीपर गुरप्रीत संधू की जगह आज अमरिंदर को मौका दिया था।

भारत ने गंवाए मौके

इसके बाद भारतीय डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया जिस वजह से हाफ टाइम तक केवल 1-0 ही रहा। उदांता सिंह और अनिरुद्ध थापा ने सटीक पास के साथ अच्छा मूव बनाया लेकिन लालेनमाविया राल्टे उसे गोल में नहीं बदल सके। वहीं अनिरुद्ध थापा भी एक मौका चूके।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अलमियोज अली ने टीम के लिए गोल करके 2-0 से आगे कर दिया। 65वें मिनट में साहल सामद कतर के बॉक्सर में घुसे उन्होंने बाएं पैर से शॉट लेने की कोशिश की लेकिन गेंद वाइड चली गई। 86वें मिनय में यूसुफ ने कतर को 3-0 की लीड दिलाई जिसके बाद भारत की वापसी के रास्ते बंद हो गए।