India vs New Zealand, Ind vs NZ 1st T20 Highlights: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बेलिंगटन के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा और 80 रनों से इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और 6 विकेट खोकर उन्होंने भारत को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया ।
इसके जवाब में जब भारत की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो एक बार फिर उसकी बल्लेबाजी में कोई धार देखने को नहीं मिली और पूरी टीम 139 के स्कोर पर सिमट गई।
भारत-न्यूजीलैंड मैच का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
Ind vs NZ 1st T20 Live Cricket Score Online- यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत को ये 8वां झटका लगा है। 12 गेदं पर जीत के लिए भारत को 88 रन चाहिए। इस मैच में अब औपचारिकता ही शेष है।
भारत को इस मैच में जीत के लिए आखिरी 24 गेंदों पर 102 रनों की दरकार है। देखना होगा कि क्रुणाल पंड्या और एमएस धोनी इस लक्ष्य के कितने करीब तक जा पाते हैं।
77 के स्कोर पर भारत को छठां झटका लगा है। पंड्या 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 11 ओवर का खेल हो चुका है।
10 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 72 रन है। ऐसे में अगले 10 ओवर में भारत को जीत के लिए 148 रन बनाने होंगे। देखना होगा क्या कर गुजरती है टीम इंडिया।
64 के स्कोर पर भारत को तीसरा बड़ा झटका लगा है और पंत 10 गेंदों में केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कमाल की गेंदबाजी न्यूजीलैंड द्वारा।
सैंटनर के ओवर में विजय शंकर ने जोरदार छक्का जड़ा। तीसरे गेंद पर स्टंपिंग की अपील हुई, लेकिन विजय बच गए। 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 61 रन हो गया है।
विजय शंकर को नंबर तीन पर देख क्रिकेट फैंस के मन में कई सवाल थे। लेकिन विजय ने एक ही ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर साबित कर दिया कि उन्हें नंबर तीन पर क्यों भेजा गया है।
4 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। धवन और विजय शंकर की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
तीसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर साउदी ने रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। महज 1 रन बनाकर वो आउट हो गए हैं। 18 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा हैष
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो धवन-रोहित की जोड़ी ने इस पहले ओवर में 220 रनों के जवाब में कुल 1 रन ही बनाए। टिम साउदी का ये कमाल का ओवर रहा।
220 रनों के जवाब में अब देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। धवन और रोहित से खासा उम्मीदें होंगी।
न्यूजीलैंड ने 19वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं। देखना होगा कि आखिर न्यूजीलैंड कितने रनों का लक्ष्य भारत को देती है।
17वां ओवर भुवी लेकर आए थे और इस ओवर में रॉस टेलर और ग्रैंडहोम ने कुल 10 रन बटोरे और इसके साथ ही 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 180-4 पर पहुंच गया है।
दिनेश कार्तिक ने एक आसान सा कैच छोड़ा था लेकिन 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने क्या कमाल का कैच पकड़ा है। 164 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है।
15वें ओवर का खेल चल रहा है और न्यूजीलैंड ने करीब 11 के औसत से रन बनाते हुए 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
आतिशी पारी खेल रहे थे सेफर्ट लेकिन खलील ने 13वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया है। 84 रन बनाकर उनकी पारी समाप्त हुई और 134 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को ये दूसरा झटका लगा है।
सेफर्ट का विकेट गिर सकता था लेकिन दिनेश कार्तिक ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया और सेफर्ट को 73 रनों के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला है। 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अभी 11 रन है।
10वें ओवर के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने चहल के हांथों में पहला ओवर दिया है। इस ओवर में न्यूजीलैंड ने कुल 9 रन बंटोरे और 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर अब 97-1 रन है।
कॉलिन मुनरो के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है। क्रुणाल पंड्या ने यह विकेट झटका है। मनरो 34 रन बनाकर आउट हुए हैं।
हार्दिक ने अपने खाते के पहले ओवर में 12 रन दिए थे वहीं दूसरे ओवर में भी उन्होंने कुल 11 रन खर्चे। 8 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 85 रन हो गया है।
5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अब 54 रन पर पहुंच गया है। मुनरोे और सेफर्ट दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं। भारत को विकेट की दरकार होगी।
मुनरो और सेफर्ट दोनों छक्के और चौकों से बात कर रहे हैं। चौथे ओवर की दो गेंद ही अभी हुई है और न्यूजीलैंड का स्कोर अब 40 पर पहुंच गया है। खलील काफी महंगे साबित हो रहे हैं।
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मुनरो ने चौके के साथ पहली बाउंड्री जड़ी और खलील के इस ओवर से न्यूजीलैंड ने कुल 9 रन बटोरे । दो ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 13 रन है।
पहले टी-20 मुकाबले में टीॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया अब राष्ट्रगान के बाद मैदान में उतर गई है। वहीं न्यूजीलैंड की पारी का आगाज करने के लिए सेफर्ट और मुनरो कर रहे हैं। भुवी के हांथों में गेद है।
रोहित शर्मा , शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी , हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद।
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज किस तरह की शुरुआत करते हैं।
दोनों टीमों ने इस सीरीज के लिए कड़ी मेहनत की है। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला बस थोड़ी देर में शुरूहोगा। इस मैच में टॉस का बेहद अहम रोल होने वाला है, देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम टॉस जीतती है और क्या फैसला लेती है।
टीम इंडिया तीन टी-20 मुकाबलों के इस पहले मुकाबले में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है।