चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम टूर्नामेंट की इकलौती ऐसी टीम है जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी एक ही मैच हारी है। उसे भारत के खिलाफ ग्रुप राउंड में हार मिली थी।
पच्चीस साल पहले नैरोबी में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर नॉकआउट टूर्नामेंट जीता था। दूसरी ओर पिछले साल टी20 विश्व कप जीत चुकी भारतीय टीम ऐसा होने नहीं देने की पूरी कोशिश करेगी।
ICC Champions Trophy, 2025
India
254/6 (49.0)
New Zealand
251/7 (50.0)
Match Ended ( Day – Final )
India beat New Zealand by 4 wickets
IND vs NZ फाइनल कौन जीतेगा?
भारतीय टीम का आत्मविश्वास इसलिये भी बढा हुआ है क्योंकि उसकी स्पिन चौकड़ी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सपाट पिच पर काफी कामयाब रही है। भारत के शानदार फॉर्म के कारण ही उसे META AI फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार मान रहा है। एक्स के Grok के मुताबिक भी भारत को ही जीत का प्रबव दावेदार माना जा रहा है। गूगल जेमिनी का अनुमान है, “अगर भारत का शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करता है और उनके गेंदबाज अनुशासन बनाए रखते हैं, तो उन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा।”
भारत ने अब तक अपने सारे मैच दुबई में ही खेले हैं। उसे यहां की सभी पिच पर खेलने का अनुभव है। टीम का संयोजन भी इस पिच पर सटीक बैठा है। साथ ही भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस पिच पर मैच खेल चुका है। भारत ने कीवी टीम को हराया था। हालांकि भारत को इस बात से सतर्क रहना होगा कि कीवी टीम को भी दुबई की पिच पर खेलने का अनुभव है।
IND vs NZ Final Key Players
पिछली पांच पारियों में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाकर पुराने दिनों की यादें ताजा करा दी है। शुभमन गिल और श्रेयस ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में राहुल और पंड्या ने भी अपना काम किया। दाहिने हाथ के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने विरोधी बल्लेबाजों को पूरे टूर्नामेंट में परेशान रखा है। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है । उनकी सटीकता ने बल्लेबाजों को गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलने के लिये मजबूर किया।