न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इस टारगेट को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस शानदार जीत में इशान किशन की तूफानी पारी का अहम योगदान रहा। उन्होंने पावरप्ले में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वह सभी को मंत्रमुग्ध कर गई। हालांकि इशान किशन की इस पारी के बावजूद भी कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे किसी बात को लेकर नाराज हो गए और मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया।

क्या कहा सूर्यकुमार यादव ने ?

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि मैं इस बात से गुस्सा था कि वह मुझे पावरप्ले में स्ट्राइक नहीं दे रहा था, लेकिन मैं हालात को समझ गया था। मैं नेट्स में अच्छी बैटिंग कर रहा था, अच्छा ब्रेक लिया और गेम से पहले अच्छा प्रैक्टिस सेशन भी किया जिसका फायदा मुझे आज मिला। सूर्या ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि ईशान ने दोपहर में लंच में क्या खाया था, लेकिन मैंने कभी किसी को 6 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद ऐसे बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा और पावरप्ले 75 पर खत्म हुआ, लेकिन हम यही चाहते हैं कि हमारे बैटर खुद को एक्सप्रेस कर सकें।”

IND vs NZ: सूर्यकुमार 82 रन बनाकर देखते रह गए, इशान ने मारी बाजी और इस वजह से बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत की जीत सूर्या और इशान चमके

इशान किशन की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में खेली गई उनकी तूफानी पारी उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी। इशान ने 32 गेंदों पर 76 रन बनाकर भारत को 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उस मुश्किल संकट से निकाला जब भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन था। इशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 37 गेंद में 82 रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान निभाया। सूर्या ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े। इन दोनों के बीच 48 गेंद में 122 रन की साझेदारी हुई।

सूर्या ने की गेंदबाजों की तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाज आज तारीफ के काबिल हैं क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड को बेहतरीन बैटिंग कंडीशन और गीली गेंद हाथ में होने के बावजूद 208 रन पर रोक दिया। उन्होंने कहा, “गेंद से जबरदस्त कोशिश हुई। जब उनका स्कोर 110 रन पर 2 विकेट था, तो मुझे लगा कि यह 230 के आस-पास का टोटल होगा, लेकिन सभी गेंदबाजों ने मिलकर जिम्मेदारी ली और हमने उन्हें 208 पर रोक दिया।”