भारतीय महिला टीम अगले साल इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। टीम को यहां वनडे सीरीज के अलावा टेस्ट मैच भी खेलना है। इसी दौरे पर ऐतिहासिक मुकाबला भी खेला जाएगा। भारत की महिला टीम पहली बार लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

भारत लॉर्ड्स में खेलेगा टेस्ट

बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय महिला टीम साल 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेगी। यह टीम पहली बार लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। यह बेहद खास मौका है और हमारे लिए काफी अहम भी है। इंग्लैंड महिला टीम ने लॉर्ड्स में पहले भी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला लेकिन यह पहला मौका होगा जब वह टेस्ट मैच की मेजबानी करेगी।’

टी20 सीरीज

पहला टी20: 28 जून – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम शाम 7:00 भारतीय समयानुसार

दूसरा टी20: 1 जुलाई – सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल, रात 11:00 भारतीय समयानुसार

तीसरा टी20: 4 जुलाई – द किआ ओवल, लंदन रात 11:00 भारतीय समयानुसार

चौथा टी20: 9 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर रात 11:00 भारतीय समयानुसार

पांचवां टी20: 12 जुलाई – एजबेस्टन, बर्मिंघम रात 11:00 भारतीय समयानुसार

इंग्लैंड महिला बनाम भारत – वनडे सीरीज

पहला वनडे: 16 जुलाई – यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन शाम 5:30 भारतीय समयानुसार

दूसरा वनडे: 19 जुलाई – लॉर्ड्स, लंदन दोपहर 3:30 भारतीय समयानुसार

तीसरा वनडे: 22 जुलाई – सीट यूनिक रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट शाम 5:30 भारतीय समयानुसार