India vs England Test Series 2025, Tendulkar Anderson Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है, जिसमें कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे। आइए, जानते हैं कि दोनों देशों के बीच किस दिन से, किस मैदान पर, कौन-से टेस्ट मैच की शुरुआत होगी?

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1) पहला टेस्ट मैच: दोनों देश लीड्स के हेडिंग्ले में टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेंगे। यह मैच 20 से 24 जून के बीच खेला जाना है। इस मैच के साथ इस अहम टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
2) दूसरा टेस्ट मैच: भारत और इंग्लैंड की टीमें अपना दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेलेंगी। यह मैच 2-6 जुलाई के बीच आयोजित होगा।
3) तीसरा टेस्ट मैच: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। यह मुकाबला 10-14 जुलाई के बीच खेला जाना है।
4) चौथा टेस्ट मैच: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा। यह मुकाबला 23-27 जुलाई के बीच खेला जाना है।
5) पांचवां टेस्ट मैच: दोनों देश लंदन के केनिंग्टन ओवल में सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे। यह मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा।

2007 से भारत ने इंग्लैंड में नहीं जीती टेस्ट सीरीज

भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। ये सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती गई थी। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 51 इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 35 मैच टीम इंडिया के पक्ष में रहे। 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

‘हर्षित राणा के लिए ऐसी दीवानगी समझ से परे’, तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में शामिल करने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

ये हैं पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें

भारत: अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

इंग्लैंड (पहले टेस्ट के लिए): बेन डकेट, जो रूट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स, ओले पोप, जैमी स्मिथ, सैमुअल कुक, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, जोश टंग, जेमी ओवरटन।

क्या होगी टाइमिंग?

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के सभी टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। हर टेस्ट के पहले दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 टॉस होगा।

इस प्रकार होगा टेस्ट मैच के दौरान हर दिन का शेड्यूल

पहला सत्र: दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक।
भोजनावकाश: शाम 5:30 से शाम 6:10 बजे तक।
दूसरा सत्र: शाम 6:10 से 8:10 बजे तक।
चायकाल: रात 8:10 बजे से 8:30 बजे तक।
तीसरा सत्र: शाम 8:30 से 10:30 बजे तक।