महिला विश्व कप-2017 में 23 जुलाई को भारत-इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज 17 रन बनाकर आउट हो गईं। इसी के साथ वह एक नया रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गईं। ये रिकॉर्ड था इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने का। मिताली ने इस विश्व कप 408 रन बनाए। वह इंग्लैंड की टैमी बाउमेंट (410) का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 3 रन से चूक गईं। मिताली के बाद ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (404) , इंग्लैंड की सारा टेलर (396) उन्हीं की हमवतन नताली स्कीवर (369) रहीं।
बता दें कि मिताली राज ने इस पूरे टूर्नामेंट में ही शानदार बल्लेबाजी की है। ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हीं के दम पर टाम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंच सकी थी। मिताली ने इस टूर्नामेंट में 49.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़े।
महिला विश्व कप-2017 में 15 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान मिताली राज संभव है कि वर्ल्ड कप का अपना आखिरी मैच खेल रही हैं।
मिताली ने लगातार 7 अर्धशतक जड़ने का भी रिकॉर्ड कायम किया है। इस खिलाड़ी ने 185 वनडे मैचों की 166 पारियों में 47 बार नबाद रहते हुए 6173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 (नाबाद) रहा। मिताली ने 51.87 की औसत से 49 अर्धशतक और 6 शतक जड़े हैं। मिताली महिला क्रिकेट में 6 हजार रन पूरा करने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 663 रन बनाए हैं। वहीं बात अगर टी20 की करें तो 63 मैचों में मिताली 1708 रन बना चुकी हैं।

