पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि ओवल टेस्ट के अलावा भारत को टीम में 2 स्पिनर खिलाने की जरुरत नहीं है। साथ ही बल्लेबाजी को गहराई देने के लिए गावस्कर मध्य क्रम में करुण नायर को मौका देने के पक्ष में हैं। गावस्कर ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि ओवल मैच के अलावा 2 स्पिनर खिलाने की जरुरत है। मेरा ऐसा मानना है कि करुण नायर को एक अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर नंबर 6 पर मौका देना चाहिए। खासकर इसलिए क्योंकि विराट कोहली 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। साथ ही जब आप 2 टेस्ट मैच हार जाते हो तो आप मानसिक तौर पर भी काफी निराश हो जाते हो। ऐसे में कोई खिलाड़ी को, जो हारी हुई टीम का सदस्य ना हो, टीम में लाना अच्छा कदम हो सकता है। इसके साथ ही मैं चाहता हूं कि दिनेश कार्तिक की जगह पर ऋषभ पंत को मौका मिले, ताकि बल्लेबाजी में थोड़ी और गहराई आ सके।”
गावस्कर इस बात से भी नाराज दिखे कि भारतीय टीम ने लंदन में एक दिन अतिरिक्त रुककर नॉटिंघम टेस्ट के लिए मिला प्रैक्टिस का एक दिन गंवा दिया है। बता दें कि कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चौथे ही दिन पारी और 159 रनों से हार गई थी। ऐसे में भारतीय टीम के पास एक अतिरिक्त दिन था कि वह नॉटिंघम एक दिन पहले जाकर प्रैक्टिस कर सकती थी। लेकिन भारतीय टीम ने लंदन में ही रुककर इस अतिरिक्त दिन को आराम करने में ही बिता दिया। गावस्कर ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि भारतीय टीम अभी भी लॉर्डस टेस्ट में मिली हार के जख्मों को सहला रही है, लेकिन जैसा कि हमने वनडे सीरीज की शुरुआत से ही देखा कि भारतीय टीम को लंदन कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है। लेकिन लंदन में टीम को प्रैक्टिस के लिए वो सुविधाएं नहीं मिलेंगी, जो उन्हें नॉटिंघम में मिल सकती हैं। प्रत्येक खिलाड़ी को प्रैक्टिस पर ध्यान देने की जरुरत है, खासकर जब आप 0-2 से पीछे हो।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि तीसरे टेस्ट मैच में कुछ नए खिलाड़ी टीम में जगह बनाएं तो ऐसे में उन्हें प्रैक्टिस की बेहद जरुरत होगी। ऐसे में टीम का ना सिर्फ प्रैक्टिस बल्कि प्रैक्टिस मैच खेलने की जरुरत है। मैं बीते जनवरी में दक्षिण अफ्रीका टूर पर मिली हार के बाद से ही ये बातें कह रहा हूं, लेकिन शायद हम पुराने तरीके से सोचते हैं, या फिर शायद कोई आधुनिक क्रिकेट को समझता ही नहीं है। कोहली की पूरी तरह से फिट ना होने के सवाल पर सुनील गावस्कर ने कहा कि यदि मैं कप्तान होता तो मैं कोहली को खिलाता, चाहे वह 50 प्रतिशत फिट ही क्यों ना होता। गावस्कर ने कहा कि कोहली एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, ऐसे में उसका खेलना जरुरी है।