भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पिच की एक तस्वीर सामने आई है। जो एकदम हरी है। इसे नॉटिंघम की पिच कहा जा रहा है। अगर ऐसा है तो यह भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
इस तस्वीर को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है। पिच पूरी तरह से हरी है। ऐसे में यहां तेज गेंदबाजों को फायदा मिलने वाला है। इस पिच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया है और भारतीय टीम पर तंज़ कसा है। वॉन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने नॉटिंघम की हरी पिच पर एडिटिंग से पेड़ पौधे उगा दिए हैं।
माइकल वॉन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इंतजार नहीं हो रहा टेस्ट सीरीज के शुरू होने का। मजेदार सीरीज होगी।’ माइकल वॉन ने अपने इस फनी ट्वीट से यह बताने की कोशिश की है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हरी पिच मिलेगी जिसपर उन्हें दिक्कत हो सकती है।
माइकल वॉन के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें उनका पुराना ट्वीट दिखाया जिसमें वे भारतीय पिचों की आलोचना कर रहे हैं और कहीं खेत की तो कहीं गार्डन की तस्वीर शेयर कर रहे हैं।
बता दें अगर पिच में घांस होती है तो सीम और स्विंग गेंदबाजों को उछाल मिलती है और उन्हें फायदा होता है। भारतीय बल्लेबाज उछाल भरी पिचों में बल्लेबाजी नहीं कर पाते। इस पिच का इस्तेमाल अगर पहले टेस्ट में होता है, तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को 20 दिन का ब्रेक मिला था। इसके बाद टीम इंडिया ने काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ 20 से 22 जुलाई के बीच एक अभ्यास मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा था। भारत इस सीरीज में पूरी तैयारी के साथ उतार रहा है।
