लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए स्टंप्स तक 350 से अधिक रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जायसवाल की आक्रामक शतकीय पारी, शुभमन गिल की नाबाद कप्तानी पारी और ऋषभ पंत की संयमित बल्लेबाजी ने भारतीय प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया।

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा। उन्होंने 160 से कम गेंदों में 100 से अधिक रन बनाए, जिसमें कई शानदार चौके और एक छक्का शामिल था। इस पारी के साथ जायसवाल ने एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10 पारियों में 800 से ज्यादा रन बनाए और उनका औसत 90 के पार पहुंच गया। यह उपलब्धि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी बनाती है, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। इस मामले में उन्होंने डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया है।

गिल और पंत ने संभाली कमान

जायसवाल के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 120 से अधिक रन बनाए। उनके साथ उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और नाबाद 60 से ज्यादा रन जोड़े। दोनों के बीच हुई साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस दौरान गिल ने अपने टेस्ट करियर के 2,000 रन पूरे किए, जबकि पंत ने 3,000 रनों का आंकड़ा पार किया।

IND VS ENG: शुभमन गिल ने की रवि शास्त्री, सहवाग के इस रिकॉर्ड की बराबरी; अब है कपिल देव को पीछे छोड़ने का मौका

भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

भारत ने पहले दिन 350 से अधिक रनों का स्कोर बनाकर इंग्लैंड की धरती पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक दर्ज किया। इससे पहले भारत ने 2022 में एजबेस्टन में पहले दिन 338 रन बनाए थे। इंग्लैंड में पहले दिन का सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम है, जिसने 2003 में 362 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनके गेंदबाजों को खासा परेशान किया।

मजबूत साझेदारियां और भविष्य की रणनीति

पहले दिन यशस्वी और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 90 से अधिक रनों की साझेदारी की। इसके बाद गिल और पंत ने 130 से ज्यादा रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को और मजबूती दी। दूसरे दिन भारत का लक्ष्य अपनी पारी को और बड़ा करने का होगा, जबकि इंग्लैंड जल्दी विकेट लेकर मैच में वापसी की कोशिश करेगा। भारतीय प्रशंसकों के लिए यह दिन बेहद खास रहा और अब सभी की निगाहें दूसरे दिन के खेल पर टिकी हैं।