इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में बैक टू बैक दो विकेट खोए। इंग्लैंड के जिस गेंदबाज को भारत के वीजा के लिए पसीना बहाना पड़ा उसने पुणे में भारत के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी। क्या संजू सैमसन, क्या तिलक वर्मा और क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव। कोई भी बल्लेबाज साकिब की गेंदों के सामने टिक नहीं सका।
साकिब को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बटलर ने चौथे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले से नहीं किया था। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे। स्मिथ की जगह बेथेल को मौका मिला, वहीं मार्क वुड की जगह साकिब महमूद को शामिल किया गया। साकिब को टीम में लाने का बटलर का फैसला सही साबित हुआ।
एक ही ओवर में साकिब ने लिए तीन विकेट
पहले ओवर में जोफ्रा आर्चर ने 12 रन दिए। अगले ओवर में गेंद साकिब महमूद को गेंद मिली और उन्होंने कमाल कर दिया। संजू सैमसन को शॉर्ट गेंद पर परेशानी हो रही थी और इसी का साकिब ने फायदा उठाया। उन्होंने शॉर्ट गेंद डाली और सैमसन ब्रायडन कार्स को कैच दे बैठे। ओवर की दूसरी गेंद पर महमूद ने तिलक वर्मा को भी पवेलियन भेजा। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। साकिब के पास हैट्रिक का मौका था लेकिन वह चूक गए।
साकिब को नहीं मिल रहा था वीजा
वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव भी उनका शिकार बने। सूर्यकुमार यादव ने मिड ऑन पर शॉट खेला लेकिन वह भी ब्रायडन कार्स को कैच दे बैठे। सूर्यकुमार भी खाता भी नहीं खोल पाए। साकिब ने इस ओवर में बिना कोई भी रन दिए तीन विकेट लिए। पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद के वीजा में देरी हो रही थी, जिसके कारण वह यूएई में लगे टीम के ट्रेनिंग कैंप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। साल 2019 में जब इंग्लैंड लॉयंस की टीम भारत के दौरे पर थी, तब भी साकिब महमूद को ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।