शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम 5 मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में 2 जुलाई से इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लिए 20 से 24 जून के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
हेडिंग्ले टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने 350 से ज्यादा रन का पीछा किया। भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर साबित हुए। भारतीय टीम की यह टेस्ट क्रिकेट में विदेश में लगातार तीसरी हार थी। इससे पहले उसे 2 हार सिडनी (जनवरी 2025) और मेलबर्न (दिसंबर 2024) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झेली थी। अब वह एजबेस्टन में अपनी किस्मत बदलना चाहेगी। बर्मिंघम का एजबेस्टन एक ऐसा मैदान जहां उसने अब तक एक बार भी जीत का स्वाद नहीं चखा है।
भारत ने जुलाई 1967 से जुलाई 2022 तक इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से 7 में हार का सामना किया है। जुलाई 1986 में खेले गए टेस्ट मैच को ही वह ड्रॉ कराने में सफल रही है। एजबेस्टन को इंग्लैंड का किला भी माना जाता है। ऐसे में भारत के लिए यह मुश्किल समय होगा, क्योंकि दर्शक घरेलू टीम के पीछे खड़े हो जाते हैं और विपक्षी टीम के लिए मैच में वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
IND vs ENG, 2nd Test Match Edgbaston, Birmingham Weather Forecast In Hindi: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के लिए बर्मिंघम के मौसम का पूर्वानुमान
इंग्लैंड में खेले जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बारिश हमेशा एक बड़ा कारक होती है। कभी-कभी बारिश मैच की स्थिति और भाग्य तय कर देती है। हेडिंग्ले में तेंदलुकर-एंडरसन ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान थोड़ी बारिश हुई, लेकिन इससे घरेलू टीम (इंग्लैंड) या मेहमान टीम (भारत) को कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि, एजबेस्टन टेस्ट के लिए मौसम का पूर्वानुमान उतना आशाजनक नहीं लग रहा है।
टेस्ट मैच के पांच में से तीन दिन बारिश से बाधित होने की उम्मीद है। एक्यूवेदर के अनुसार, टेस्ट मैच के पहले दिन यानी 2 जुलाई को 84 फीसदी बारिश की संभावना है। इसके अलावा चौथे (5 जुलाई) और पांचवें (6 जुलाई) दिन 60-60 फीसदी बारिश की संभावना है। यही नहीं, दूसरे (3 जुलाई) और तीसरे (4 जुलाई) को भी बादल छाये रहने और छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
