विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया है। 399 के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 पर ऑलआउट हो गई और भारत ने चौथे ही दिन इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई। भारत की इस शानदार जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बहुमूल्य योगदान रहा। उन्होंने पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।
यॉर्कर पर जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा?
बुमराह ने इस मैच में अपने सबसे बड़े हथियार यॉर्कर का जिस तरह से इस्तेमाल किया वह काबिल ए तारीफ था। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद बुमराह ने इस पर बात भी की। उन्होंने कहा कि मैंने वकार यूनुस, वसीम अकरम और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को देख-देखकर यॉर्कर डालना सीखी है। बुमराह ने कहा कि मैं विकेट की संख्या पर ध्यान नहीं देता। एक गेंदबाज के रूप में मैंने वही किया जो मुझे करना चाहिए था।
IND vs ENG: WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की लंबी छलांग, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को छोड़ा पीछे
युवाओं के लिए मेरी भी कुछ जिम्मेदारी- बुमराह
बुमराह ने आगे कहा कि मैं जिस तरह वकार, वसीम और जहीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को देखकर सीखा हूं उसी तरह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं टीम में युवा खिलाड़ियों को भी वह सीखाऊं। बुमराह ने कहा कि मैं रोहित के साथ काफी समय से खेल रहा हूं इसलिए इसलिए उनके साथ मेरा अलग तालमेल है। बुमराह ने इस दौरान जेम्स एंडरसन से तुलना किए जाने पर कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में मैं उनका फैन हूं, अगर कोई मेरी उनसे तुलना कर रहा है तो इसके लिए बधाई।
इस मैच में बुमराह का प्रदर्शन
बता दें कि बुमराह ने इस मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए। इसमें से 6 उन्होंने पहली पारी में लिए थे और 3 विकेट उन्होंने दूसरी पारी में चटकाए। दूसरी पारी में बुमराह ने 17.2 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं पहली पारी में उन्होंने 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। कुलदीप ने इस मैच में 4 विकेट लिए।