भारतीय क्रिकेट टीम बीते कुछ समय से जब भी मैदान पर उतरती है किसी न किसी खिलाड़ी का डेब्यू होता है। ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट डेब्यू के दौर में है। ऐसा नहीं होता तो वनडे वर्ल्ड कप 2024 के 14 महीने में भारतीय टीम सिर्फ 8 वनडे खेली है और 7 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। इनमें से 4 खिलाड़ी टीम से बाहर हैं।

भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच में 3 डेब्यू हो गए हैं। पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने डेब्यू किया था। दूसरे वनडे में वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया। वह 33 साल 164 दिन की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। सबसे उम्रदराज खिलाड़ी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर हैं। उन्होंने 1974 में 36 साल 138 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। वह भारत का पहला वनडे मैच था।

Match Ended

England in India, 3 ODI Series, 2025

India 
308/6 (44.3)

vs

England  
304 (49.5)

Match Ended ( Day – 2nd ODI )
India beat England by 4 wickets

वनडे डेब्यू के समय सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी

36 वर्ष 138 दिन फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974 (भारत का पहला वनडे मैच)
33y 164d वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड कटक 2025
33y 103d अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974 (भारत का पहला वनडे मैच)
32y 350d दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980
32y 307d सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974 (भारत का पहला वनडे मैच)

भारतीय क्रिकेट में डेब्यू का दौर

2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम 14 महीने में सिर्फ 8 वनडे खेली है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे 8वां मैच है, लेकिन भारतीय टीम में 7 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बी साई सुदर्शन ने डेब्यू किया था। इसके बाद दूसरे वनडे में रिंकू सिंह ने डेब्यू किया। तीसरे वनडे में रजत पाटीदार ने डेब्यू किया। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में रियान पराग ने डेब्यू किया था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इनमें से एक भी खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3 डेब्यू हो ही गया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किया