IND vs ENG, Day 4: इंग्लैंड ने भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के इस जीत के हीरो ओली पोप और डेब्यूटेंट टॉम हार्टले रहे। पोप ने बल्ले से तो हार्टले ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार, 28 जनवरी को चौथे दिन 231 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 202 रन पर आउट हो गई। डेब्यूटेंट टॉम हार्टले ने 7 विकेट झटके। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके अलावा श्रीकर भरत और रविचंद्रन अश्विन ने 28-28 रन बनाए। केएल राहुल ने 22 रन बनाए।। इससे पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 420 रन पर आउट हो गई। उसने 230 रन की बढ़त बनाई। ओली पोप के तौर पर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा। वह दोहरा शतक से चूक गए। 196 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट चटकाया। इसके अलावा बेन डकेट ने 47, बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 34-34 रन बनाए। जैक क्रॉली ने 31 रन बनाए। रेहान अहमद 28 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिए। भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी में 246 रन के जवाब में 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की थी।
Anthony de Mello Trophy, 2024
India
436(121.0)& 202(69.2)
England
246(64.3)& 420(102.1)
Match Ended ( Day 4 – 1st Test )
England beat India by 28 runs
LIVE क्रिकेट स्कोर, IND vs ENG 1st Test Match, Day 4: दूसरे दिन का खेत खत्म होने के समय भारत का स्कोर 7 विकेट पर 421 था
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। जडेजा स्ट्राइक पर हैं। मार्क वुड ने पहला ओवर डाला जिसमें उन्होंने केवल एक रन दिया।
तीसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन के अंत तक भारतीय टीम ने 421 रन बनाकर 175 रन की लीड हासिल कर ली थी। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल 8वें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
भारत ने ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (नाबाद 81 रन) की और मध्यक्रम बल्लेबाज केएल राहुल (86 रन) की शानदार बल्लेबाजी से शुक्रवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक सात विकेट पर 421 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ 175 रन की बढ़त हासिल कर ली। दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा के साथ अक्षर पटेल 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। ये दोनों आठवें विकेट के लिए नाबाद 63 जोड़ चुके हैं।
