पूल चरण में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय हाकी टीम को गुरुवार को यहां विश्व लीग क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर खेल दिखाना होगा। भारत अभी तक टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका है। दो हार और एक ड्रा के बाद पूल बी में मेजबान टीम आखिरी स्थान पर रही। वहीं ब्रिटेन पूल ए में शीर्ष पर रहा जिसने विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को भी पूल चरण में हराया था। भारत पूल बी में भले ही आखिरी स्थान पर रहा हो लेकिन टूर्नामेंट के प्रारू प की वजह से क्वार्टर फाइनल खेल रहा है क्योंकि आठों प्रतिभागी टीमें नाकआउट चरण में पहुंचती हैं।

मेजबान टीम ने अभी तक आशातीत प्रदर्शन नहीं किया। अर्जेंटीना के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद ओलंपिक चैंपियन जर्मनी को 1-1 से ड्रा पर रोका लेकिन फिर नीदरलैंड से 1-3 से हार गए। भारत के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। उन्होंने कहा कि हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टुकड़ों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। जर्मनी के खिलाफ हम अच्छा खेले लेकिन सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे अहम बात यह है कि हमें संयम से काम लेना होगा। हर हमला सौ फीसद होना चाहिए। खिलाड़ी वैसे ही खेल रहे हैं, जैसे मैं चाहता हूं लेकिन गेंद पर नियंत्रण बेहतर होना चाहिए।

मिडफील्ड ने तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन स्ट्राइकर फिनिशिंग तक नहीं ले जा पा रहे। भारतीय स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, तलविंदर सिंह, मोहम्मद आमिर ने निराश किया है। इन पांचों में से आकाशदीप ने जर्मनी के खिलाफ एक गोल किया। भारतीयों ने तीन मैचों में दो ही गोल किए लेकिन ओल्टमेंस ने अपने स्ट्राइकरों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है लेकिन आप सिर्फ फारवर्ड पंक्ति को दोष नहीं दे सकते। हमें यह भी देखना होगा कि उन्हें किस तरह के पास मिले। कई बार लगता है कि फारवर्ड ने गेंद नहीं पकड़ी लेकिन पास ही इतना खराब होता है। डिफेंडरों को भी प्रदर्शन में सुधार करना होगा क्योंकि भारत के खिलाफ अब तक सात गोल हुए हैं। दूसरी ओर ब्रिटेन के पास बैरी मिडिलटन और एशले जैकसन जैसे स्टार नहीं है लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने पहले मैच में कनाडा को 3-1 से हराया। अगले मैच में आस्ट्रेलिया को 5-2 से मात देकर सभी को चौंका दिया जबकि बेल्जियम से 3-3 से ड्रा खेला। दूसरे क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना का सामना बेल्जियम से होगा।

ग्रेट ब्रिटेन हाकी विश्व लीग फाइनल के क्वार्टर फाइनल में भारत के खिलाफ प्रबल दावेदार के रू प में शुरुआत करेगा लेकिन घरेलू टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस को ऐसा नहीं लगता और उन्होेंने कहा कि अगर उन्हें अपने खिलाड़ियों की क्षमता पर विश्वास नहीं है तो उन्हें अपना सामान उठाकर स्वदेश लौट जाना चाहिए। टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली है और उसने अब तक जीत दर्ज नहीं की है। क्वार्टर फाइनल के बारे में पूछने पर ओल्टमैंस ने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन को हराया जा सकता है। अगर मैं इस पर विश्वास नहीं करू ंगा तो मुझे घर लौट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना के खिलाफ हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया लेकिन दुनिया की नंबर दो (नीदरलैंड) और तीन (जर्मनी) के खिलाफ हमने दिखाया कि हमारे अंदर किसी को भी हराने की क्षमता है।