India vs Bangladesh  (Ind vs Ban) U19 ODI: एसीसी अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 106 रनों की जरूरत थी, लेकिन पूरी टीम 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह 106 के स्कोर पर ही सिमट गई।

106 रनों का बचाव यूथ क्रिकेट में 19 साल बाद किसी टीम ने सक्सेसफुली डिफेंड किया है। इससे पहले साल 2000 में नेपाल ने केन्या के खिलाफ 107 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था। एशिया कप में यह भारत की छठी जीत रही। वहीं एक बार उसे ट्रॉफी को पाकिस्तान के साथ शेयर करना पड़ा था, जबकि एक बार अफगानिस्तान की टीम जीतने में कामयाब रही थी।

Live Blog

15:25 (IST)14 Sep 2019
रोमांचक मोड़ पर मैच

मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है। भारत को जीत के लिए दो विकेट की दरकार है तो वहीं बांग्लादेश को यहां से 17 रनों की जरूरत है।

15:11 (IST)14 Sep 2019
बांग्लादेश को 7वां झटका

बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू किया जा चुका है। बांग्लादेश ने 78 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट खो दिया है। टीम को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत है।

14:50 (IST)14 Sep 2019
बारिश के कारण रुका खेल

बांग्लादेश को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 30 रनों की जरूरत थी तभी बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश विकेटों को लगातार झटकने की होगी।

14:25 (IST)14 Sep 2019
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला

107 रनों के जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम को 54 के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए हैं। अब देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है। बांग्लादेश को एक साझेदारी की जरूरत है तो भारत को विकेट की तलाश।

13:37 (IST)14 Sep 2019
बांग्लादेश को लगा चौथा झटका

बांग्लादेश की भी निराशाजनक शुरुआत रही है और उसे चौथा झटका 20 के स्कोर पर लगा है। आकाश सिंह को तीसरी सफलता मिली है।

13:20 (IST)14 Sep 2019
बांग्लादेश की भी खराब शुरुआत

107 रनों के जवाब में बांग्लादेश की भी खराब शुरुआत हुई है और 15 के स्कोर पर उसने तीन विकेट गंवा दिए हैं। आकाश सिंह को दो सफलता मिली है और वो शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

12:20 (IST)14 Sep 2019
106 रन पर सिमटी भारत की पारी

फाइनल मुकाबले में इंडिया अंडर-19 की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 33वें ओवर में 106 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। जीत के लिए बांग्लादेश को 107 रनों की दरकार है।

11:47 (IST)14 Sep 2019
ऑलआउट होने के करीब भारत

फाइनल मुकाबले में भारत ए की बल्लेबाजी निराशाजनक दिख रही है और 84 के स्कोर पर 8 विकेट गिर गए हैं। कोई भी बल्लेबाजी मैदान पर ज्यादा देर तक नहीं रुक पा रहा है। 

10:58 (IST)14 Sep 2019
वरुण बिना खाता खोले आउट

शाश्वत के आउट होने के बाद वरुण मैदान में आए थे और वो भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। भारत की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है।

10:56 (IST)14 Sep 2019
भारत को लगा विकेटों का चौका

भारत की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है और 53 के स्कोर पर अब टीम को चौथा झटका लगा है। 15वें ओवर में बांग्लादेश ने भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी को गहरा धक्का दिया है।

10:37 (IST)14 Sep 2019
बारिश ने बरपाया कहर

9 ओवर और तीन गेंदों का खेल हो चुका है और इंडिया अंडर-19 की टीम ने तीन विकेट खोकर 27 रन बना लिए हैं। इसी बीच बारिश ने अपना कहर दिखाया है। जिसके चलते अभी मैच रुका हुआ है।

10:07 (IST)14 Sep 2019
सुवेद भी आउट

7वें ओवर का खेल चल रहा है और भारत अंडर-19 की टीम महज 10 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी हैं। सुवेद भी आउट हो गए हैं। अब कप्तान ध्रुव मैदान में आ गए हैं। बांग्लादेश कमाल की गेंदबाजी कर रही है।

09:46 (IST)14 Sep 2019
भारत की बेहद खराब शुरुआत

तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही भारत को तीन रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा है और अर्जुन आजाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। बांग्लादेश ने कमाल की गेंदबाजी की है।