भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम केवल 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बनाए। शाकिब के बल्ले से 32 रन निकले। शाकिब बल्लेबाजी करते हुए कुछ ऐसा कर रहे थे जिसकी इंटरनेट पर चर्चा हो रही थी। अब इसकी वजह सामने आ गई है।

शाकिब अल हसन ने काला धागा मुंह में डालकर की बल्लेबाजी

शाकिब अल हसन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने मुंह में काला स्ट्रैप (धागा) डाला हुआ था। यह स्ट्रैप उनके कंधे से बंधी हुई थी। वह जब भी गेंद का सामना करते इस स्ट्रैप को मुंह में डाल लेते थे। कोई भी बल्लेबाज बैटिंग के दौरान इस तरह की कोई चीज नहीं करता है। कमेंटेटर दिनेश कार्तिक इसे देखकर हैरान थे। उन्हें पहले लगा कि हेलमेट का स्ट्रैप है लेकिन तमीम इकबाल ने उन्हें इसका कारण बताया।

शाकिब की हरकत की वजह

तमीम ने बताया कि शाकिब को इस धागे की वजह से बैटिंग करने में मदद मिलती है। यह धागा उनके मुंह में रहता है तो उनका सिर लेग साइड नहीं झुकता है। जब ऐसा होता है तो धागे में कंपन होती है जिससे शाकिब को समझ आ जाता है कि उनका सिर साथ ही इससे उनकी एकाग्रता भी बनी रहती है। कार्तिक ने आगे बताया कि शाकिब के ऐसा करने की वजह से उनका सिर लेग साइड की ओर नहीं झुकता है, जिससे उन्हें खुद को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।