World Cup 2019 India vs Bangladesh (Ind vs Ban) Live Cricket Score, Edgbaston Birmingham Weather Forecast LIVE Updates: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 40वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच होगा। भारत अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। उसके अभी 11 अंक है। बांग्लादेश अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। उसके अभी 7 अंक है। एजबेस्टन के बर्मिंघम में होने वाले इस मुकाबले के दौरान बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन का तापमान यहां 16 से 20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
इस मैदान पर पिछला मैच भी भारत ने ही खेला था। उस मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों 31 रन से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में भारतीय स्पिनर की काफी धुनाई हुई थी। हालांकि, उससे पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पिच ने स्पिनरों का साथ दिया था। आज भी यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है। दरअसल, बड़े लक्ष्य का पीछा करना किसी भी टीम के लिए अच्छा नहीं होता।
वनडे में भारतीय के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी 100 विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा भारत के जिन अन्य प्रसिद्ध बल्लेबाजों ने 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर (154) और युवराज सिंह (110) भी शामिल हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 55 वनडे खेले हैं। इसमें वे अब तक 95 विकेट ले चुके हैं। यदि वे इस मैच में 5 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वनडे में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 21वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस वर्ल्ड में 5 मैच में 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक मैच में 4 विकेट भी लिए। बुमराह ने 4.44 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। वे इस मैच में भी अफने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
बांग्लादेश की टीम ने अब तक 368 वनडे खेले हैं। इनमें से उसे 125 में जीत हासिल हुई है। उसे 236 वनडे में हार झेलनी पड़ी है। इस दौरान 7 वनडे मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला।
बांग्लादेश उलटफेर करने वाली टीम मानी जाती है। हालांकि, वह वर्ल्ड कप में अब तक 40 में से 14 में ही जीत हासिल कर पाई है। 23 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा और 2 मैच रद्द हो चुके हैं।
टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अब तक 51 मैच जीत चुकी है। वह वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा मैच जीतने वाली तीसरी टीम है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ही अपने नाम यह उपलब्धि दर्ज करा पाए थे।
टीम इंडिया विदेश या न्यूट्रल मैदान पर अब तक 636 वनडे खेल चुकी है। इसमें उसने 309 में जीत हासिल की है। 290 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 31 मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि मुकाबले टाई पर छूटे।
महेंद्र सिंह धोनी फील्ड सेटिंग में कप्तान की तरह भूमिका निभाते हैं। इससे विराट कोहली 30 गज के बाहर फील्डिंग करने के लिए फ्री हो जाते हैं। हालांकि, उनका निजी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस टूर्नामेंट में वे विकेटकीपिंग के दौरान बाई के 9 रन दे चुके हैं।
बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 11 वनडे खेले हैं। इसमें से उसे 7 में जीत हासिल हुई है। उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत-बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 1988 में खेला गया था। तब से अब तक दोनों एक दूसरे से 35 वनडे खेल चुके हैं। इनमें से भारत ने 29 में जीत हासिल की है। बांग्लादेश ने 5 वनडे जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच यह चौथा मुकाबला है। इसके पहले हुए तीन मुकाबलों में से दो में भारत ने जीत हासिल की है। एक में बांग्लादेश की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है।
भारत और बांग्लादेश की टीमें बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पर दो साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले 15 जून 2017 को हुए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था। तब उसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता था।
टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। उसके 13 अंक हो जाएंगे। वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।