भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा। सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता था। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश की भारत के खिलाफ वह पहली जीत थी। चूंकि 3 मैच की ही सीरीज है, ऐसे में दूसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है।

India vs Bangladesh 2nd T20 Live Score, Ind vs Ban Live Cricket Score

दूसरे टी20 मैच पर ‘महा’ तूफान का असर पड़ने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नगण्य है। बुधवार को फैंस के लिए राहत भरी खबर आई। अरब सागर में उठा चक्रवात ‘महा’ गुजरात की ओर मुड़ गया है। 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा तूफान तेजी से कमजोर होता जा रहा है। इसके 7 नवंबर की सुबह एक सामान्य तूफान के रूप में दीव तट पर लैंडफॉल की आशंका है। इस दौरान राजकोट, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमण और दादरा-नगर हवेली में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही हवाएं चलेंगी।

India vs Bangladesh 2nd T20I Dream11 Team Prediction: Playing 11, Captain and Vice-Captain Prediction

दूसरे टी20 मैच की बात करें तो यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस 6:30 बजे होगा। दोनों पारियों के दौरान सिर्फ 20 मिनट का ब्रेक होगा। भारत में यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स पाने के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

India vs Bangladesh 2nd T20 Live Cricket Score, Ind vs Ban Live Streaming

Live Blog

Highlights

    18:15 (IST)07 Nov 2019
    रोमांच हो जाएगा सीरीज

    भारत इस मैच में अगर जीत हासिल कर लेता है तो 10 तारीख को नागपुर में होने वाला तीसरा और अंतिम टी20 मैच रोमांचक हो जाएगा।

    18:02 (IST)07 Nov 2019
    करना होगा बेहतर प्रदर्शन

    बांग्लादेश से पहले टी20 मैच में मिली हार ने भारतीय टीम पर टी20 फॉर्मेट में घरेलू फैंस के सामने अच्छे नतीजे हासिल करने का दबाव और ज्यादा बढ़ा दिया है।

    17:41 (IST)07 Nov 2019
    टीम में नहीं शाकिब

    भारत दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले भ्रष्ट संपर्क की सूचना नहीं देने के लिए टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी शाकिब उल हसन को निलंबित कर दिया गया था।

    17:19 (IST)07 Nov 2019
    यहां देख सकते हैं लाइव मैच

    India vs Bangladesh, 2nd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।

    16:43 (IST)07 Nov 2019
    राजकोट में धूप

    राजकोट में धूप खिली हुई है और मौसम गर्म है। आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद फैंस के चेहरों पर खुशी दिखाई देने लगी है। पहले ही ऐसी आशंकाएं थीं कि मैच पर चक्रवात 'महा' का प्रभाव पड़ सकता है।

    16:36 (IST)07 Nov 2019
    भारतीय निशानेबाज भूमि को स्वर्ण पदक

    कतर के दोहा में भारतीय निशानेबाज अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। कतर की राजधानी दोहा में चल रही एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की भूमि खामकर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिसंस (जूनियर) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है।

    16:25 (IST)07 Nov 2019
    बैडमिंटन जगत से अच्छी खबर

    इस बीच बैडमिंटन जगत से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीन ओपन में वर्ल्ड नंबर 6 वतानबे और एंडो को 21-18, 21-23, 21-11 से हराकर मेन्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    16:12 (IST)07 Nov 2019
    राजकोट में बेदम रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

    राजकोट पर भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। उसने इस मैदान पर अब तक 2 टेस्ट, 2 वनडे इंटरनेशनल और 2 टी2 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसे 2 में जीत हासिल हुई है। तीन में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था। भारतीय टीम इस मैदान पर 2 साल बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी।

    15:50 (IST)07 Nov 2019
    बांग्लादेश का शानदार कमबैक

    सीरीज का पहला मैच भारत 7 विकेट से दिल्ली में हार चुका है। बांग्लादेश की टीम के लिए यह नतीजा बेहतरीन कहा जा सकता है जो वेतन और अन्य मुद्दों को लेकर खिलाड़ियों की हड़ताल के बाद यहां आई है।

    15:26 (IST)07 Nov 2019
    बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन

    रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को भी बल्ले से कमाल करना होगा। पहले मैच में इन सभी का बल्ला शांत रहा था। वहीं धवन ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी।

    15:09 (IST)07 Nov 2019
    रहीम के खिलाफ बनाना होगा प्लान

    पहले मैच में टीम के सबसे बड़े स्टार मुशफिकुर रहीम रहे जिन्होंने नॉटआउट फिफ्टी बनाई। रहीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।

    14:47 (IST)07 Nov 2019
    भारत को भारत में सीरीज हराने का मौका

    बांग्लादेश की टीम आज तक भारत में कोई भी सीरीज (टेस्ट, वनडे और टी20) अपने नाम नहीं कर पाई है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अब तक सिर्फ वनडे में एक सीरीज जीती है।

    14:29 (IST)07 Nov 2019
    टॉस होगा अहम

    पिच की बात करें तो यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। हालांकि, बांग्लादेश ने अपना पिछला मुकाबला लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता था ऐसे में टॉस अहम होगा।

    14:04 (IST)07 Nov 2019
    संजु सैमसन को मिल सकता है मौका

    लोकेश राहुल की जगह संजु सैमसन को मौका मिल सकता है। राहुल लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं और पिछले मैच में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया था। ऐसे में सैमसन को मौका मिल सकता है और वे अच्छे फॉर्म में भी हैं। हालही में संजु ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था।

    13:48 (IST)07 Nov 2019
    कम हुआ प्रदूषण

    इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में बारिश होने की खबर आई है। बारिश होने के कारण दिल्ली के आसमान में छाई धुंध साफ हो गई है। इससे दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।

    13:14 (IST)07 Nov 2019
    कमजोर पड़ा चक्रवात

    अरब सागर में उठा चक्रवात 'महा' गुजरात की ओर मुड़ गया है। यह तूफान 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे जरूर बढ़ रहा है, लेकिन  साथ ही कमजोर भी पड़ता जा रहा है। ऐसे में इसके कारण बारिश की आशंका कम हो चली है।

    12:36 (IST)07 Nov 2019
    नहीं पड़ेगा असर

    कल तक आशंका जताई जा रही थी कि तूफान 'महा' के कारण मैच रद्द हो सकता है। हालांकि, गुजरात की ओर मुड़ने के बाद इसकी रफ्तार कम हो गई है। ऐसे में मैच पर किसी भी प्रकार का असर पड़ने की कोई उम्मीद नहीं है।