IND vs BAN: भारत और श्रीलंका के बीच चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। इस मैच में जब बादल की वजह से रोशनी खराब हो गई और खेल रुकने के कगार पर ही था तब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज स्पिन गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे। जब टीम के खिलाड़ी और अंपायर खराब रोशनी को लेकर बातें कर रहे थे उस दौरान सिराज फिंगर स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखे गए। हालांकि उन्हें स्पिन गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया क्योंकि अंपायर ने खेल को खत्म करने का निर्णय लिया।

स्पिन गेंदबाजी के लिए तैयार थे सिराज

चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन चौथी पारी में जब सिराज 38वां ओवर फेंक रहे थे तब बादल की वजह से रोशनी खराब हो गई और बल्लेबाजों को परेशानी होने लगी। अब अंपायर ने खिलाड़ियों को बाहर जाने के लिए कहा तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सुझाव दिया कि क्या वो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके बाद शायद सिराज भी स्पिन गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे और इसके लिए उन्होंने मैदान पर ही अभ्यास भी करना शुरू कर दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अंपायर जब लाइट चेक कर रहे थे और बातचीत हो रही थी तब सिराज स्पिन का अभ्यास करते हुए नजर आए थे। अगर अंपायर आगे खेल करवाने का फैसला करते तो क्रिकेट फैंस सिराज को स्पिन गेंदबाजी करते हुए देख पाते।

आपको बता दें कि खराब रोशनी और अन्य मौसम संबंधी कानून 2.7.1 के मुताबिक ये पूरी तरह से अंपायर पर निर्भर करता है कि वो मिलकर तय करें कि मैदान में अगर रोशनी खराब है या फिर कोई विषम परिस्थिति है तो क्या सही फैसला होगा। इस तरह की स्थिति में खेल के लिए क्या सही होगा इसका पूरा फैसला अंपायर के हाथों में होता है। अंपायर खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं। आपको बता दें कि भारत ने पहले टेस्ट में मेहमान टीम को जीत के लिए 515 रन का टारगेट दिया है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अब 6 विकेट की जरूरत है।