टी20 सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में हो रहा है। पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक सोराब ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और उनकी पूरी टीम 58.3 ओवर में 150 रन पर सिमट गई।
भारत ने पहले दिन 26 ओवर बल्लेबाजी की। इसमें उसने एक विकेट खोकर 86 रन बनाए। आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे। उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 43 और मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर नाबाद हैं।
बांग्लादेश को कम स्कोर पर समेटने में भारतीय गेंदबाजों खासकर मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई। शमी ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव भी 2-2 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।
India vs Bangladesh 1st Test Live Score, Ind vs Ban Live Cricket Score
भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर विजिट कर सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप Hotstar पर देख सकते हैं। जबकि लाइव अपडेट के लिए आप cricbizz और Jansatta.com पर विजिट कर सकते हैं।
Highlights
पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। उसने बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रन पर ढेर कर दी। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ने पारी संभाल ली।
चेतेश्वर पुजारा के बाद मयंक अग्रवाल ने भी हाथ दिखाने शुरू किए। ये दोनों बल्लेबाज 81 गेंद पर 58 रन की साझेदारी कर चुके हैं। टेस्ट में सामान्यतया पुजारा इतनी तेज गति से रन नहीं बनाते हैं।
मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 30 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। चेतेश्वर पुजारा ने 36 गेंद पर 26 रन बनाए हैं। इसमें उनके 5 चौके शामिल हैं। वे मयंक के मुकाबले तेजी से रन बना रहे हैं।
रोहित शर्मा के आउट होने पर उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा ने ली। चेतेश्वर पुराजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। ऐसे में उनकी कोशिश इस बार बड़ा स्कोर करने की होगी।
रोहित शर्मा को शायद धीमा खेलना अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए उन्होंने पवेलियन की राह पकड़ ली। रोहित को अबु जायद की गेंद पर लिटन दास ने कैच किया। रोहित ने 6 रन बनाए।
शुरुआती पांच ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन बना लिए हैं। रोहित और मयंक ने यहां धीमी शुरुआत की है।
भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर इबादत हुसैन लेकर आए। मयंक ने इबादत की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ दिया।
बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। आखिरी विकेट के तौर पर इबादत हुसैन पवेलियन लौटे। उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया। इबादत अपने खाते में 2 रन ही जोड़ पाए थे।
ताजुल इस्लाम के रूप में बांग्लादेश को 9वां झटका लगा। ताजुल अपने खाते में एक रन ही जोड़ पाए थे। ताजुल की जगह इबादत हुसैन ने क्रीज संभाली। इस समय इबादत हुसैन और अबु जायद क्रीज पर हैं। बांग्लादेश की यह आखिरी जोड़ी है।
चायकाल के बाद पहला ओवर इशांत शर्मा लेकर आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर लिटन दास का विकेट लिया। लिटन को पहली स्लिप पर विराट कोहली ने लपका।
चायकाल से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका। उन्होंने अपने ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए। उन्होंने मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन के विकेट लिए। चायकाल के बाद उनके पास टेस्ट में भी हैट्रिक बनाने का मौका होगा।
पहले टेस्ट के पहले दिन 50 ओवरों का खेल हो चुका है। इस दौरान बांग्लादेश ने 5 विकेट गंवाए और 132 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा योगदान मुशफिकुर रहीम का रहा है। वे 40 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
एक बार फिर बांग्लादेशी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई पड़ रहे हैं। मुशफिकुर रहीम और मदमुदूल्लाह धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 38 गेंदों में महज 10 रन की साझेदारी हुई है।
मोमिनुल हक को 37 के स्कोर पर बोल्ड कर आर अश्विन ने भारतीय सरजमीं पर 250 टेस्ट विकेट पूरे किए। अश्विन ने 42 मैचों में यह कारनामा किया। जबकि अनिल कुंबले ने 43 मैच के दौरान 250 विकेट झटके थे।
मुशफिकुर रहीम के मैदान पर आने के बाद से बांग्लादेश की रनों की रफ्तार ने तेजी पकड़ी है। मुशफिकुर रहीम 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का भी लगाया है।
मोमीनुल हक 22 और मुशफिकुर रहीम 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और ये दोनों ही बल्लेबाज दूसरे सेशन के दौरान इस साझेदारी को और मजबूत बनाना चाहेंगे।
भारतीय तेज गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत पहले सेशन बांग्लादेश की टीम 3 विकेट खोकर सिर्फ 63 रन ही बना सकी।
ईशांत शर्मा 6 ओवर के स्पेल में 4 मेडन डाल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 7 रन खर्चे और एक विकेट भी अपने नाम किया। ईशांत के अलावा उमेश यादव भी बेहतर फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
मोहम्मद मिथुन और मोमिनुल हक के बीच पनप रही साझेदारी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा। शमी ने मिथुन को 13 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा।
मोहम्मद मिथुन और मोमिनुल हक के बीच 52 गेंद में 10 रन की साझेदारी हुई है। दोनों ही बल्लेबाज बेहद धीमी गति से पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 16 ओवर में बांग्लादेश दो विकेट खोकर 22 रन ही बना सकी है।
अगले ही ओवर में शादमान इस्लाम भी ईशांत शर्मा की गेंद पर बड़ी भूल कर बैठे और ऋद्धिमान साहा को अपना कैच दे बैठे। शादमान इस्लाम ने 6 रन बनाए।
बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इमरुल कायेस को उमेश यादव ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया।
बांग्लादेश की शुरुआत काफी धीमी रही है। बांग्लादेश ने 27 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाए हैं। इमरुल कायेस और शादमान इस्लाम संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ईशांत ने पहला ओवर मेडन निकाला। इसके बाद दूसरे ओवर में उमेश यादव ने भी कोई रन नहीं दिया। उमेश यादव की गेंदों पर इमरुल कायेस लगातार चकमा खाते दिखाई पड़े।
घरेलू मैदान पर बांग्लादेश की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'बांग्लादेश की टीम बहुत अच्छी है और इसके खिलाड़ी विपक्षी टीम से सामूहिक तौर पर भिड़ंत करते हैं। लेकिन हम विपक्षी टीम को लेकर सोच-विचार के बजाय हमेशा की तरह अपनी शक्तियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।'
भारत और बांग्लादेश के बीच 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाना वाला टेस्ट मैच होलकर स्टेडियम के इतिहास का दूसरा टेस्ट मुकाबला होगा। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच भारत और न्यू जीलैंड के बीच वर्ष 2016 में खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 321 रन से हराया था।
इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन ने कहा, 'हम भारतीय टीम की इज्जत करते हैं, क्योंकि वह दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है। खासकर घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम बेहद मजबूत होती है। लेकिन हम आगामी टेस्ट मैच में उसके खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।'
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक सोराब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच में शहबाज नदीम की जगह ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।
भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया को लगता है कि ‘प्रतिभाशाली’ ऋषभ पंत को अपने कौशल में सुधार करते रहने की जरूरत है ताकि वह मैच के दौरान छोटी छोटी गलतियों से बच सके।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिंक बॉल लाल गेंद से ज्यादा स्विंग लेती है लेकिन यह देखना रोचक होगा कि पुरानी होने के बाद वह कैसी रहती है, खासकर जब ओस की भूमिका भी हो।
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में वर्ष 2006 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक टेस्ट मैच, एक टी20 मुकाबला और पांच एक दिवसीय मैच आयोजित किए गए हैं।
बांग्लादेश पर टी20 सीरीज में भारत की 2-1 से जीत के बाद क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें होलकर स्टेडियम में बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच पर टिक गयी हैं जिसमें दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी।