India vs Bangladesh (IND vs BAN) 1st Test Match: बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच की पहली पारी में 404 रन बनाकर आउट हो गई। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की एक न चली।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने 90 रन की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 86 रन और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 58 रन बनाए। ऋषभ पंत (Rishbah Pant) ने 46 और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 40 रन की उपयोगी पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम (Taijul Islam) ने और मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने 4-4 विकेट लिए। वहीं इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) और खालिद अहमद (Khaled Ahmed) को 1-1 विकेट मिला।

IND vs BAN 1st Test Day 3: भारत ने नहीं दिया बांग्लादेश को फॉलोऑन, पढ़ें तीसरे दिन के अपडेट्स

Match Ended

India in Bangladesh, 2 Test Series, 2022

Bangladesh 
150(55.5)& 324(113.2)

vs

India  
404(133.5)& 258/2dec

Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
India beat Bangladesh by 188 runs

Live Updates

India vs Bangladesh 1st Test Day 2 : पहले दिन का शुरुआती सत्र बांग्लादेश के नाम रहा तो बाकी के दोनों सत्र में भारतीय बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया।

16:25 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: दूसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश 133/8

दूसरे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के लिए संघर्ष करते नजर आए। बांग्लादेश के लिए मुशफिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए पहले टेस्‍ट का दूसरा दिन बेहद शानदार साबित हुआ है। पहले बल्‍ले से अश्विन और कुलदीप ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी करते हुए भारत को 404 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद मोहम्‍मद सिराज ने बांग्‍लादेश के शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका। इसके बाद जलवा बिखरा कुलदीप का जिन्‍होंने अपनी लेग स्पिन और गुगली से बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों को नचा कर रख दिया। पूरा मध्‍य क्रम कुलदीप ने पवेलियन भेजकर चार विकेट ले लिए। बांग्‍लादेश अभी भी 271 रन पीछे है।

15:54 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: तैजुल इस्लाम बिना खात खोले ही हुए आउट

कुलदीप यादव ने तैजुल इस्लाम को आउट करके भारतीय टीम को 8वां सफलता दिला दी है। कुलदीप ने अब तक 4 विकेट लिए। बांग्लादेश ने 102 पर 8वां विकेट गंवाया।

15:51 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: कुलदीप ने मुशफिकर रहीम को किया चलता, बांग्लादेश मुसीबत में

कुलदीप ने मुशफिकर रहीम को आउट करके टीम को सातवीं सफलता दिला दी है। बांग्लादेश टीम के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकर रहीम 28 रन बनाकर चलते बने। कुलदीप 3 विकेट ले चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर 102/7

15:43 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: कुलदीप को मिली दूसरी सफलता

नरुल हसन 16 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को छठा झटका 97 के स्कोर पर लगा। कुलदीप ने नुरुल हसन को चलता किया और दूसरी सफलता हासिल की है।

15:08 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: कुलदीप को मिली पहली सफलता

शाकिब अल हसन का विकेट लेकर कुलदीप ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई। शाकिब अल हसन तीन रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश का स्कोर 75/5

14:37 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: सिराज ने जाफिर हुसैन को आउट करके भारत को दिलाई चौथी सफलता

बांग्लादेश के लिए जाकिर हुसैन भी कुछ खास नहीं कर पाए। सिराज की बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। सिराज को तीसरी सफलता मिला। जाकिर हुसैन 20 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश 56/4

14:21 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: सिराज ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता

सिराज ने लिटन दास को बोल्ड करके भारत को तीसरी सफलता दिला दी है। 141 किलोमीटर की गति वाली गुड लेंथ की गेंद पर लिटन बोल्ड हो गए। लिटन दास 24 रन बनाकर चलते बने। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 है।

13:45 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: दूसरे दिन का टी ब्रेक

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक हो गया है। बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 37 रन है। लिटन दास 24 और जाकिर हसन 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 32 रन की साझेदारी हुई।

13:41 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 25 रन बनाए

बांग्लादेश की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं। लिटन दास 12 और जाकिर हसन 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 20 रन की साझेदारी हुई।

13:15 (IST) 15 Dec 2022
उमेश यादव ने यासिर अली को आउट किया

उमेश यादव ने यासिर अली को 4 रन पर बोल्ड करके बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 5 रन है। नए बल्लेबाज के तौर पर लिटन दास क्रीज पर आए हैं। जाकिर हसन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

13:01 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: मोहम्मद सिराज ने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को दिया झटका

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शंटो को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेज दिया। नए बल्लेबाज के तौर पर यासिर अली क्रीज पर। जाकिर हसन नॉन स्ट्राइकर एंड पर।

12:52 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: टीम इंडिया 404 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 404 रन बनाकर आउट हो गई है। मोहम्मद सिराज के तौर पर आखिरी विकेट गिया। मेहदी हसन मिराज को उनका विकेट मिला। उमेश यादव 15 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उन्होंने 90 रन की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 86 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 46 और कुलदीप यादव ने 40 रन की उपयोगी पारी खेली।

12:41 (IST) 15 Dec 2022
कुलदीप यादव 40 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया का 9वां विकेट गिर गया है। कुलदीप यादव 40 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 393 रन है। नए बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज क्रीज पर। उमेश यादव 8 रन बनाकर क्रीज पर।

12:33 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन 58 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया का 8वां विकेट गिर गया है। रविचंद्रन अश्विन 58 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हो गए। इसके साथ ही उनकी कुलदीप यादव के साथ 92 रन की साझेदारी टूट गई। नए बल्लेबाज के तौर पर उमेश यादव मैदान पर कुलदीप यादव 40 रन बनाकर क्रीज पर।

12:15 (IST) 15 Dec 2022
कुलदीप यादव 32 और रविचंद्रन अश्विन 56 रन बनाकर क्रीज पर

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 375 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव 32 और रविचंद्रन अश्विन 56 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 82 रन की साझेदारी हो गई है।

11:55 (IST) 15 Dec 2022
BAN vs IND: रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जड़ा

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे दिन लंच के बाद का खेल जारी है। रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं कुलदीप यादव 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 361 रन है। दोनों के बीच 68 रन की साझेदारी हो गई है।

11:04 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: दूसरे दिन का लंच ब्रेक

बांग्लादेश और भारत के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का लंच ब्रेक ले लिया गया है। टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 348 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन 40 और कुलदीप यादव 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे दिन के पहले सत्र में 30 ओवर का खेल हुआ। टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 70 रन बनाए।

10:56 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के बीच साझेदारी

रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के बीच 120 गेंद पर 47 रन की साझेदारी हो गई है। टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 341 रन है। कुलदीप यादव 15 और रविचंद्रन अश्विन 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

10:07 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 305 रन बनाए

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 305 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 21 और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 12 रन की साझेदारी हो गई है।

09:36 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN: श्रेयस अय्यर भी शतक से चूके

चेतेश्वर पुजारा के बाद श्रेयस अय्यर भी शतक से चूक गए हैं। उन्हें 86 रन के स्कोर पर इबादत हुसैन ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 98 ओवर में 7 विकेट पर 293 है। नए बल्लेबाज के तौर पर कुलदीप यादव आए हैं। रविचंद्रन अश्विन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

09:09 (IST) 15 Dec 2022
IND vs BAN 1st Test Day 2: दूसरे दिन का खेल शुरू

बांग्लादेश और भारत के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। श्रेयस अय्यर 84 और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 281 रन बना लिए हैं।

India vs Bangladesh 1st Test Day 2 : टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन छह विकेट पर 278 रन बना लिये। बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम (84 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंद को पुजारा पढ़ने में विफल रहे और एक बार फिर से शतक बनाने से चूक गये। उन्होंने 203 गेंद की संयमित पारी में 90 रन बनाये जबकि 169 गेंद की अब तक की पारी में अय्यर को कई बार किस्मत का साथ मिला। वह 82 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। पुजारा ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी करने से पहले चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके जड़े तो वही अय्यर ने 10 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। मैच में भारत की वापसी का श्रेय हालांकि पंत को जाता है जिन्होंने कप्तान राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (एक) सस्ते में आउट 45 गेंद की आक्रामक पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े। मैच में जहां दूसरे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो वही पंत की बल्लेबाजी को देख कर लगा कि वह दूसरे पिच में खेल रहे हो। मेहदी हसन मिराज (71 रन पर दो विकेट) ने दिन की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल (14) को पगबाधा किया। तैजुल ने हालांकि अपनी स्पिन गेंदबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने दिन में 30 ओवर डाले और गिल, कोहली तथा पुजारा जैसे बड़े बल्लेबाजों को चलता किया। कोहली को तैजुल ने बेहद खूबसूरत गेंद पर पगबाधा आउट किया । ‘फुल लेंग्थ’ की इस गेंद पर कोहली ने बैकफुट पर रहने का फैसला किया लेकिन गेंद टर्न लेकर उनके पिछले पैड पर जा लगी। भारत ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा । अय्यर को किस्मत का पूरा साथ मिला। इबादत हुसैन की गेंद स्टंप्स से टकराई लेकिन गिल्लियां नीचे नहीं गिरने के वह बच गये। बांग्लादेश के विकेटकीपर और क्षेत्ररक्षकों ने तीन बार उनका कैच टपकाया। दिन का शुरुआत सत्र बांग्लादेश के नाम रहा तो बाकी के दोनों सत्र में भारतीय बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया। स्पिनरों की मददगार विकेट पर दोनों टीमें दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ उतरी हैं । केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिये । बांग्लादेश ने छठे ही ओवर में स्पिनर को गेंद सौंपी और राहुल ने शाकिब अल हसन का स्वागत चौके के साथ किया । गिल ने अगले ओवर में इबादत को चौके लगाये । भारत ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिये थे । इसके बाद हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीयों को खुलकर खेलने नहीं दिया । गिल एक खराब स्वीप शॉट पर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि राहुल ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला । पारी के 20वें ओवर में ती विकेट गंवाने के बाद पंत ने दो चौके और एक छक्का लगाकर शानदार गेंदबाजी कर रहे तैजुल पर दबाव बनाया। उन्होंने इसके बाद ऑफ स्पिनर मेहदी का स्वागत भी चौके से किया। पुजारा को दूसरे सत्र की शुरुआत में जीवनदान मिला जब इबादत की गेंद पर नुरुल हसन ने उनका कैच टपका दिया। पंत हालांकि दूसरे छोर से तेजी से रन बना रहे थे। उन्होंने मेहदी और इबादत के खिलाफ चौके जड़कर बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पारी के 32वें ओवर में मेहदी के खिलाफ छक्का जड़ लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गये। गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से टकरा कर स्टंप्स पर चली गयी। पुजारा ने इसके बाद इबादत और खालिद के खिलाफ चौके जड़े। दूसरे छोर पर अय्यर पारी की शुरुआत में थोड़े नर्वस नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने मेहदी के खिलाफ अलग-अलग ओवरों में तीन चौके लगाकर आत्मविश्वास हासिल किया।