IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए अपने ओपनिंग पार्टनर का चयन किया। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इसके लिए स्टीव स्मिथ को नहीं चुना जो डेविड वॉर्नर की रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट प्रारूप में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हालांकि बतौर ओपनर टेस्ट में स्मिथ अब तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं और शीर्ष क्रम पर वो बड़े स्कोर के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। ख्वाजा का मानना है कि स्मिथ को नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए और इससे भारत को हराने का अच्छा अवसर कंगारू टीम को मिलेगा।

ख्वाजा ने हेड को चुना ओपनिंग पार्टनर

उस्मान ख्वाजा ने फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि ओपनिंग बेहद अहम पोजीशन है और मुझे लगता है कि हमारे पास इस युग के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ हैं और उनके लिए नंबर 4 बेस्ट प्लेस रहा है। मुझे लगता है कि यही उनकी बल्लेबाजी के लिए बेस्ट पोजीशन है और उन्हें यहीं पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमारी टीम के लिए बेस्ट कांबिनेशन मार्नस लाबुशेन नंबर तीन और फिर स्मिथ नंबर चार हैं। मेरे विचार से मेरे साथ ओपनिंग के लिए सबसे बेस्ट खिलाड़ी ट्रेविस हेड हैं और मेरा ये विचार पूरी तरह से टीम के हित में है।

उस्मान ख्वाजा ने आगे कहा कि स्मज (स्टीव स्मिथ) के साथ ओपनिंग करने के बाद भी हमने कई मैच जीते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि हमने उतने रन बनाए हैं जितने हम बना सकते हैं। अगर चीजें स्मिथ के पक्ष में होती तो वह लगभग अजेय हो जाता। ख्वाजा ने हेड को टेस्ट ओपनर के रूप में चुना और कहा कि वो जिस तरह की फॉर्म में हैं वो कमाल है और भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ख्वाजा ने कि वैसे हेड को टीम में लाने का फैसला चयनकर्ताओं का होगा, लेकिन मुझे अगर ओपनर चुनने का मौका मिलता है तो हेड इसके लिए बेस्ट हैं और लाबुशेन तीसरे जबकि स्मिथ नंबर चार पर बेस्ट हैं। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत नवंबर में होगी।