भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स का सामना करने को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं। उनका कहना है कि भारत में बॉल की लाइन पर नजर रखना ज्यादा अहम है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं है। भारतीय बल्लेबाजों को वहां लाइन से ज्यादा बॉल की लेंथ पर फोकस करना होगा, नहीं तो ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी का सामना करने में उन्हें मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है।
आकाश चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने बताया, ‘बल्लेबाजों का वहां एडजेस्ट करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत की आबो-हवा एक सी रहती है, लेकिन पिच बदल जाती है। पिच बदलने से खेलने का अंदाज बदल जाता है, क्योंकि आपकी जो 22 गज की पट्टी है वह फैसला करती है कि आपकी तकनीक क्या रहेगी, खेलने का तरीका क्या रहेगा?’ आकाश ने कहा, एक जो सबसे बड़ा बदलाव होता है कि अगर आप इंडिया में हैं तो अपना लेग स्टम्प या मिडिल स्टम्प का गार्ड लीजिए और आराम से खड़े हो जाइए।’
आकाश ने कहा, ‘पहली चीज जो आपको देखनी है, जो सबसे महत्वपूर्ण चीज देखनी है, वह यह है कि गेंद की लाइन कहां है? उसमें गलती नहीं हो सकती, क्योंकि अगर आप इंडिया में लाइन नहीं पढ़ी तो गेंद पैड पर लगेगी, स्टम्प्स पर लगेगी। अगर मान लीजिए वह 3 स्टम्प्स के बीच की गेंद है। मुझे लगा कि यह लास्ट की तरफ जा रही है तो मैंने मार दिया फ्लिक। अब फ्लिक मारा पैड पर नीचे जाकर लगेगी। आप आउट। बीच में से डंडे पर जाकर लगेगी। आप आउट।’
आकाश ने आगे कहा, ‘लेकिन यदि आप ऑस्ट्रेलिया गए तो लाइन आप बेशक बाद में पढ़ो, नहीं पढ़ पाए, गलती हो जाए, कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन लेंथ को पढ़ना बहुत जरूरी है। मान लीजिए तीन स्टम्प के बीच वाली गेंद को मुझे खेलना चाहिए, लेकिन मैंने लाइन नहीं पढ़ी, लेंथ को पढ़कर इस गेंद को छोड़ दिया। अब इस गेंद में उछाल इतना है कि या तो ऊपर पैर पर लगेगी या फिर स्टम्प्स के ऊपर से चली जाएगी। मैं एलबीडब्ल्यू आउट नहीं होऊंगा। यही गेंद आपको इंडिया में आपको आउट करके जाएगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में आप सुरक्षित हैं। तो फिर ऑस्ट्रेलिया में लाइन से बेहतर बहुत जरूरी काम है लेंथ को पढ़ें। उसके अनुसार आप खेलें।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘वहां (ऑस्ट्रेलिया) एक्स्ट्रा बाउंस भी रहेगा। ऐसे में आपको हॉरिजेंटल शॉट्स का ध्यान ज्यादा रखना पड़ेगा, कि आप कट लगाएं, पुल लगाएं, तो एक चीज का जरूर ध्यान रखें कि जो चढ़ती हुई गेंद है उसके ऊपर आप ज्यादा शॉट नहीं लगाएं। गेंद चढ़ती रही और आपने पुल शॉट लगाया तो यह बिल्कुल असंभव होगा कि आप गेंद को नीचे रख पाएंगे। आपकी गेंद हमेशा ऊपर हवा में जाएगी। ऐसे में कैच होने का रिस्क रहेगा।’
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच खेलने में अब एक हफ्ते से भी कम दिन बचे हैं। दौरे की शुरुआत सिडनी में 27 नवंबर को होने वाले पहले वनडे मैच से होगी। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को नहीं चुना गया है। वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल बार-बार घूम रहा है कि शिखर धवन के साथ ओपनिंग कौन करेगा।