Ind vs Aus Test Series 2018 Schedule, Time Table, Team, Squad: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से होने जा रही है। आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टेस्ट श्रृंखला में उतरेगी तो उसका लक्ष्य 71 बरस में पहली बार यहां श्रृंखला जीतने का होगा। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित कर चुके कोहली के लिए करिश्माई कप्तान कहलाने का भी यह श्रृंखला सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत ने अब तक 44 टेस्ट खेलकर सिर्फ पांच जीते हैं। पिछले 71 साल में 11 दौरों पर भारत ने दो बार श्रृंखला ड्रॉ कराई। पहले सुनील गावस्कर की कप्तानी में 1980-81 और फिर सौरव गांगुली के कप्तान रहते 2003-04 में। ऑस्ट्रेलिया की टीम डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में कमजोर दिख रही है। ऐसे में टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका है।
पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे शॉ: भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को कहा कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टखने की अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं और उनकी मेलबर्न में होने वाले ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच में वापसी करने की संभावना है। मुंबई का यह 19 वर्षीय बल्लेबाज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सिडनी में भारत के अभ्यास मैच के दौरान डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच लेते समय चोटिल हो गया था। उनके बायें टखने में चोट लगी है, जिसके कारण वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
6-10 दिसंबर, पहला टेस्ट मैच, एडिलेड ओवल, सुबह 5:30
14-18 दिसंबर, दूसरा टेस्ट मैच, पर्थ स्टेडियम, सुबह 7:50
26-30 दिसंबरः तीसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5:00
3-7 जनवरीः चौथा टेस्ट मैच, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5:00
दोनों टीमें इस प्रकार हैंः
भारत:- विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रवि अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।
ऑस्ट्रेलिया (पहले और दूसरे टेस्ट की टीम):- टिम पेन, पैट कमिंस, एरन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, क्रिस टरमेन।
