ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन के बारे में बड़े अपडेट दिए हैं। मंगलवार को उन्होंने बताया कि टीम में पहली बार शामिल किए गए 19 साल के बल्लेबाज सैम कोन्सटास का डेब्यू करना तय है। साथ ही कोच ने यह भी कहा कि ब्रिस्बेन टेस्ट में चोटिल होने वाले ट्रेविस हेड पर अब तक आखिरी फैसला नहीं हुआ है।
सैम कोन्सटास करेंगे डेब्यू
19 साल 85 दिन की उम्र में सैम कोन्सटास डेब्यू करेंगे। टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने 2011 में 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था। कोन्सटास ओपनर की भूमिका निभाएंगे। वह नेथन मैक्स्वीनी की जगह लेंगे। मैक्स्वीनी ने इसी सीरीज में पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था। मैकडोनाल्ड ने सैम कोन्सटास के बारे में कहा, ‘सैम काफी शांत, रिलेक्स हैं और अलग-अलग शॉट्स खेलते हैं। उनमें सबसे खास है विरोधियों पर दबाव बनाने की उनकी काबिलियत।’
सैम ने इस साल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसी अक्टूबर में शेफील्ड शील्ड के एक ही मैच में दो शतक जमाए थे। वहीं भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में प्राइस मिनिस्टर इलेवन की ओर खेलते हुए शतक जमाया था। सिडनी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली। वहीं अपने बिग बैश डेब्यू पर उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया था।
ट्रेविस हेड को होगा फिटनेस टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन लगभग तैयार है। टीम को बस ट्रेविस हेड के फिटनेस टेस्ट के परिणाम का इंतजार है। हेड को ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान हेड लड़खड़ाते हुए देखा गया था। वह मैच के आखिरी दिन भी मैदान पर नहीं उतरे थे। हेड सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस सेशन में नजर नहीं आए। मैच के बाद हेड ने कहा था कि उन्हें बस हल्का दर्द है और वह मेलबर्न टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। हालांकि स्थिति ऐसी नहीं है। हेड को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा और उसी के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।