India vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया बुधवार 29 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आमने-सामने होंगे और राष्ट्रीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस अहम मुकाबले पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं।
अभिषेक नायर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को बेअसर करने के लिए चुना है। जोश हेजलवुड ने हाल ही में एकदिवसीय शृंखला में मैच जिताऊ स्पेल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था।
अभिषेक शर्मा की फॉर्म शानदार
बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा इस साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शानदार फॉर्म में हैं। वह एशिया कप 2025 में बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर रहे थे। पंजाब के इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए अब तक 23 पारियों में 196.07 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से विरोधियों को धूल चटाई है।
अभिषेक नायर ने कहा, ‘अगर अभिषेक शर्मा फॉर्म में हैं तो जोश हेजलवुड आउट ऑफ फॉर्म होंगे। जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं, वह पहली गेंद पर चौका या छक्का लगाने के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पावरप्ले में डर पैदा करते हैं तो यह पूरी पारी में बना रहता है।’
अभिषेक नायर ने बताया, ‘अभिषेक शर्मा का खेल पर यही प्रभाव है। अगर वह छह ओवर बल्लेबाजी करते हैं तो भारत 60 से 80 के बीच स्कोर करेगा। इससे उनके साथी बल्लेबाजों पर दबाव कम होगा, जबकि विरोधी टीम पर दबाव बढ़ेगा।’
हेजलवुड से अभिषेक को मिलेगी चुनौती
अभिषेक नायर तेज और उछाल भरी परिस्थितियों में जोश हेजलवुड द्वारा अभिषेक शर्मा के सामने पेश की जाने वाली चुनौतियों से भी वाकिफ हैं। अभिषेक नायर ने कहा, ‘यह उनके लिए एक बड़ी परीक्षा होगी, खासकर जोश हेजलवुड के खिलाफ, जो अच्छी लय में हैं और अतिरिक्त उछाल हासिल कर रहे हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका में खेलकर अभिषेक शर्मा को पर्याप्त अनुभव हासिल हुआ है।’
अभिषेक नायर ने कहा, ‘अभिषेक निडर मानसिकता के हैं और ऑस्ट्रेलिया में अपना नाम कमाना चाहेंगे। यह उनके लिए एक अच्छा मौका है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में सम्मान अर्जित करना बेहद संतोषजनक है। मैं उन्हें जितना जानता हूं, उसके हिसाब से वह यहां अपना नाम कमाना चाहेंगे।’
अभिषेक शर्मा भारत के लिए लय तय करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह ध्यान देने योग्य है कि जोश हेजलवुड केवल सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ही उपलब्ध होंगे और 21 नवंबर से शुरू होने वाले एशेज टेस्ट से पहले उन्हें आराम दिया जाएगा। टी20 इंटरनेशनल में भारत का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड, ये है सक्सेस रेट, सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर और अन्य आंकड़े
