IND vs AUS: नाथन मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। भारत के खिलाफ उन्हें पहले तीन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें बाकी के बचे दो टेस्ट मैच के लिए कंगारू टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अब मैकस्विनि बिग बैश लीग 2024-25 में खेल रहे हैं।
टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद मैकस्विनि बीबीएल में ब्रिसबेन हीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस लीग के 9वें मुकाबले में उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में मैकस्वीनी अगल रूप में नजर आए जो किसी भी टेस्ट मैच के दौरान नहीं दिखा था। इस मैच में ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर एडिलेड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में ब्रिस्बेन ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से जीत लिया।
मैकस्विनि ने खेली तूफानी पारी, जड़े 2 छक्के 10 चौके
ब्रिसबेन को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला था और इस टीम के 2 विकेट सिर्फ 19 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद मैकस्विनि ने मैट रेनशॉ ने मिलकर पारी को संभालने का काम किया और दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की। मैकस्विनि ने तेज पारी खेलते हुए 159.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 49 गेंदों पर 78 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने 2 शानदार छक्के और 10 चौके भी जड़े तो वहीं रेनशॉ ने भी शानदार पारी खेली और उन्होंने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 200.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन बनाए। टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
इस मैच में पहले खेलने वाली एडिलेड टीम ने 174 रन बनाए थे, लेकिन इस टीम के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब नहीं हो पाए। एडिलेड के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 13 रन की पारी खेली जबकि क्रिस लीन ने 24 रन तो वहीं ओली पोप ने 29 गेदों पर 34 रन की तेज पारी खेली। एलेक्स रॉस ने 20 रन बनाए तो वहीं जेमी ओवर्टन ने 24 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली। ब्रिसबेन की तरफ से विल प्रेस्टविज ने 2 विकेट लिए। इस मैच में नाथन मैकस्विनि को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला टी20 और वनडे क्रिकेट में साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स भी इस साल अपने नाम किए।