भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक और कामयाब गेंदबाजों में शामिल है। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से दुनिया के टॉप बल्लेबाज खौफ खाते हैं। अगर दिग्गज खिलाड़ी साइमन डुल की मानें तो इस गेंदबाज के डर से ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना शेड्यूल तैयार किया है। उन्होंने ध्यान रखा है कि जसप्रीत बुमराह पांचों मैच में उनपर भारी न पड़ सके। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती है जिसमें बुमराह का अहम रोल रहा था। बुमराह ने सात मैचों में 32 विकेट लिए हैं। साल 2018-19 में उन्होंने जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया गए तो पहली सीरीज में 21 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा हैं जसप्रीत बुमराह
साइमन डुल ने जियोसिनेमा से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी चालाकी के साथ शेड्यूल बनाया है। वह जानते हैं कि भारतीय बल्लेबाज उनके लिए चुनौती होंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा डर जसप्रीत बुमराह है। इसी कारण उन्होंने ऐसा शेड्यूल बनाया है जिससे यह गेंदबाज शुरुआती मैचों में ही थक जाए।’
ऑस्ट्रेलिया चाहता है थक जाएं जसप्रीत बुमराह
डुल ने बताया, ‘ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट मैच ऐसी पिच पर रखे हैं जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। साथ ही पिंक बॉल टेस्ट भी। वह चाहते हैं कि बुमराह की पूरी एनर्जी निकल जाए। पर्थ की गर्मी में बुमराह को ओवर डालने हैं। इसके बाद पिंक बॉल टेस्ट में भी उनका अहम रोल होगा। ब्रिसबेन में भी ऐसा ही है।’
बुमराह को देना होगा आराम
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले दो-तीन टेस्ट मैचों में बुमराह को बहुत गेंदबाजी करनी होगी। इसके बाद उन्हें बदलाव करना होगा। उन्हें किसी को और को मौका देना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी चालाकी की है। बहुत कम ऐसा होता है जब सीरीज पर्थ में शुरू होती है।’
