भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। शॉ ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद कोच रवि शास्त्री ने दूसरे मैच में शॉ की वापसी के कुछ हद तक संकेत दिए थे, लेकिन शॉ इस दौरान चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए। शॉ की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल-मुरली विजय की जोड़ी को एक बार फिर बतौर सलामी जोड़ी उतरने का मौका मिलेगा।
राहुल-मुरली की जोड़ी ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 3, जबकि दूसरी इनिंग में 63 रन की साझेदारी की थी। इस दौरान राहुल ने (2,44), जबकि विजय ने (11,18) की पारी खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में 134 रन की पारी खेलने के लिए साव को मैन आफ द सीरीज चुना गया था। वह टेस्ट पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बने। इसके बाद उन्होंने 70 और 33 रन की पारियां खेली थी।
बता दें कि एडिलेड टेस्ट जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने एक खास उपलब्धि हासिल की थी। भारत साल 2000 के बाद एडिलेड में दो टेस्ट मैच जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है। भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को मेजबान टीम को 31 रनों से हराया। भारत की ऑस्ट्रेलिया में यह छठी टेस्ट जीत है। बीते 35 साल में भारत को इस देश में तीसरी टेस्ट जीत मिली है।
इससे पहले भारतीय टीम ने जनवरी 2008 में पर्थ टेस्ट में मेजबान टीम को हराया था और उससे पहले भारत ने 2003 में एडिलेड में जीत हासिल की थी। टीम इंडिया की नजरें पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर होंगी। अगर वहां भारतीय टीम को जीत मिलती है, तो सीरीज जीतने के आसार काफी बढ़ जाएंगे।