India vs Australia, Hockey Champions Trophy 2018 Final: ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत को शूटआउट में 3-1 (1-1) से हराकर 15वीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर भी खिताब से दूर रह गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए गोवर्स ने 24वें मिनट में जबकि भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद ने 42वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।
शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया के लिए जेलेवस्की, बीले और जेरेमी एडवर्ड ने गोल किए जबकि भारत के लिए मनप्रीत सिंह ने एकमात्र गोल दागा। भारत की ओर से सरदार सिंह, ललित उपाध्याय और हरमनप्रीत सिंह गोल नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2016 में भी फाइनल में भारत को शूटआउट में मात देकर खिताब जीता था।
भारतीय टीम मुकाबले के पहले क्वार्टर में मिले दो पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं पाई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 24वें मिनट में पहले ही पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह गोल गोवर्स ने दागा। ऑस्ट्रेलिया ने इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा। दूसरे हाफ में 33वें मिनट में भारत को उसका चौथा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ। लेकिन मनप्रीत इस मौके को गले नहीं लगा पाए। भारत ने अपना आक्रमण जारी रखा और 37वें मिनट में भारत ने पेनाल्टी के लिए रेफरल मांगा लेकिन उसका यह रेफरल खारिज कर दिया गया।
मुकाबले के 42वें मिनट में भारत को उस समस एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब विवेक सागर प्रसाद ने मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। भारत ने तीसरे क्वार्टर की समाप्तिक तक इस बराबरी को कायम रखा। मैच का चौथा और आखिरी क्वार्टर काफी रोमांचक रहा। भारत के पास 54वें मिनट में बढ़त लेने का मौका था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर ने इसका शानदार बचाव कर भारतीय टीम को बढ़त नहीं लेने दिया।
मुकाबला समाप्त होने को पांच मिनट बचा था लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी बढ़त नहीं ले पाई और मुकाबला शूटआउट में चला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से शिकस्त देकर खिताब जीत लिया। इससे पहले, छह टीमों की इस टूर्नामेंट में मेजबान नीदरलैंड्स ने दिन के एक अन्य मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बेल्जियम ने पाकिस्तान को 2-1 से मात देकर पांचवां स्थान प्राप्त किया।
FIFA World Cup 2018 Live Streaming, Spain vs Russia Live Score at Sony Ten 2 Football Live

Highlights
पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया ने 3 गोल कर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपिंस ट्रॉफी 2018 पर अपना कब्जा कर लिया है।
पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया ने 3 गोल कर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपिंस ट्रॉफी 2018 पर अपना कब्जा कर लिया है।
60 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर रही हैं।
मैच खत्म होने में 11 मिनट का समय बाकी रह गया है। टीम इंडिया फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। मैच बेहद रोमांचक हो चला है।
मैच के 42वें मिनट भारत ने गोल दागकर मुकाबले में 1-1 से बराबरी कर ली है। प्रसाद ने भारत को पहली सफलता दिला दी है।
38 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया 1-0 से लीड पर। इसी बीच भारत ने पेनल्टी कॉर्नर की मांग की, जिसे नकार दिया गया है।
पहले हाफ का समय समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से लीड बना रखी है। भारत पर दबाव साफ तौर पर नजर आने लगा है।
मैच के 24वें मिनट ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे टीम ने भुनाया। ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से लीड बना ली है। टीम इंडिया पर यहां से दबाव बन चुका है।
मैच के 18वें मिनट भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे टीम इंडिया ने एक बार फिर से गंवा दिया है। भारत मौके पर मौके खो रहा है। भारत 0, ऑस्ट्रेलिया 0
पहले 15 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। कोई भी टीम कोई नहीं दाग सकी है। भारत ने इस दौरान मैच में पकड़ भले ही बनाए रखी लेकिन मौके मिलने के बावजूद गोल नहीं कर सकी है।
भारत को मैच के 8वें मिनट दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी। भारत पिछले 5 मिनट से ऑस्ट्रेलिया पर प्रेशर बनाए हुए है। भारत 0, ऑस्ट्रेलिया 0
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही है। पहले 5 मिनट तक भारत प्रेशर में दिखा। भारतीय टीम के खिलाड़ी गेंद पर कब्जे के लिए काफी हद तक जूझते दिख हैं। भारत 0, ऑस्ट्रेलिया 0
मुकाबला शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का डिफेंस काफी मजबूत है। फैंस इस फाइनल मैच को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं। पहले मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है।
मुकाबला 10 मिनट बाद शुरू होने जा रहा है। पिछले मैच में दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला जिसमें नीदरलैंड ने लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये जिसमें भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने दूसरे का शानदार बचाव किया था। इस मैच में भी श्रीजेश से काफी उम्मीदें हैं।