भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली हो, लेकिन उसकी गेंदबाजी की समस्या अभी हल नहीं हुई है। वनडे हो या टी20 मुकाबले दोनों ही सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए हैं। टेस्ट सीरीज में यह समस्या टीम इंडिया के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का तो मानना है कि 5 गेंदबाजों की समस्या का जख्म नासूर बनता जा रहा है। हालांकि, उन्होंने इस संकट से निकलने का उपाय भी बताया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत को गेंदबाजी की परेशानी है। यह परेशानी साधारण सी है। पांच बॉलर के साथ उतरोगे तो परेशानी होने ही वाली है, क्योंकि अब किसी का अच्छा दिन नहीं जा रहा है तो भी आपको उससे बॉलिंग करवानी पड़ सकती है। जैसे दूसरे टी20 में युजवेंद्र चहल थे। अगर किसी का अच्छा जा रहा है तो आप कोशिश करते हो कि उसके 4-4 स्पेल करवाते हो। जो नहीं चाह रहा है उसके भी 4-4 स्पेल करवा लेते हो। दीपक चाहर, टी नटराजन ये वे गेंदबाज जिन्होंने 4-4 स्पेल में बॉलिंग की है। एक अच्छी कर रहा था इसलिए, दूसरा उतनी अच्छी नहीं कर रहा था इसलिए।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि बॉलिंग के विकल्प की परेशानी तो बहुत नजर आ रही है। लेकिन ये जो पांच गेंदबाजों की समस्या है ना, मतलब ये जो जख्म है ना, नासूर बनता जा रहा है। यह कैसे सुलझेगा? यह हार्दिक पंड्या की बॉलिंग की सुधरेगा और थोड़े से टैक्टिकल चेंजेज से सुधरेगा। अब यदि जड्डू (रविंद्र जडेजा) फिट होते, तो फिर हम कह लेते कि पंड्या पांच, जडेजा 6 और वाशिंगटन सुंदर सात। लेकिन अब तक जड्डू फिट भी नहीं हैं, तो फिर तो कोई ज्यादा विकल्प हैं नहीं। यही वजह है कि इस दौरे पर अब तक भारतीय गेंदबाजी की समस्याएं नजर आईं।’
आकाश चोपड़ा ने टी नटराजन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘टी नटराजन। क्या गेंदबाज है। यॉर्कर किंग है। यॉर्कर एक्सपर्ट है। सही ठिकाने पर गेंद डालता है। लेकिन इस साल या कहें इस दौरे पर अब तक ये सिर्फ यॉर्कर नहीं, लेफ्ट बॉल, स्लोअर वन, बाउंसर, हर तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं और अच्छी विकेट चटका रहे हैं। किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। सामने वाला भी इनको इतना सम्मान दे रहा है इसका मतलब है कि इनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। हमें बड़ा मजा आता है, जब ऐसी कोई बढ़िया सी स्टोरी होती है, जिसके अंदर सुपर स्टार बनने की क्षमता होती है। देखकर बहुत मजा आया। टी नटराजन, वेलडन माई फ्रेंड।’
