India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 8 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है। भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 251 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

इस मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और 116 रनों की पारी खेली। कोहली का विजय शंकर ने बखूबी साथ दिया। इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर किया जाएगा। वहीं हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।