India vs Australia 2017 T20: विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से धो दिया। अब भारतीय टीम यही कारनामा सात अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 शृंखला में भी दोहराना चाहती है। टी-20 सीरीज का पहला मैच वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपल-बल्लेबाज और संकटमोचक महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगर रांची में होगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा 13 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा। टी-20 शृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे में खोयी हुयी प्रतिष्ठा हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं भारतीय टीम ये साबित करना चाहेगी कि वो खेल के हर प्रारूम में मेहमानों पर भारी है। शनिवार को दोनों देशों के बीच टी-20 की भिड़ंत शुरू हो इससे पहले देखते हैं कि अब तक दोनों टीमों का आपसी रिकॉर्ड क्या रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच आपस में खेल चुके हैं। इनमें से नौ मैच भारत ने जीते और चार ऑस्ट्रेलिया ने। अगर बात दोनों देशों के बीच भारत में हुए टी-20 मैचों की बात करें तो रिकॉर्ड पूरी तरह भारत के पक्ष में हैं। भारत ने अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से तीन टी-20 खेले हैं और तीनों ही जीते हैं। वहीं दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 की बात करें तो भी पलड़ा भारत का ही भारी है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच कुल छह टी-20 मैच हुए हैं जिनमें से चार मैच भारत जीता और दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने। अगर बात दोनों देशों के बीच न भारत, न ही ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 मैचों की करें तो दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है। दोनों देशों के बीच तटस्थ मैदानों पर (यानी भारत या ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर किसी और देश में) हुए चार टी-20 मैचों में दोनों देशों को दो-दो मैचों में जीत मिली है।
टी-20 विश्व कप में दोनों देश अब तक पाँच बार आमने सामने हुए हैं। टी-20 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन बार हराया है। वहीं दो बार उसे ऑस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी है। दोनों देशों के बीच आखिरी टी-20 मार्च 2016 में हुआ था जिसमें भारत को जीत मिली थी। आपको बता दें कि भारत ने दोनों देशों के बीच हुए पिछले छह टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। यानी रांची में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज का पहला टी-20 खेलने उतरेगी तो उस पर हार का ये सिलसिला तोड़ने का अतिरिक्त दबाव होगा। आपको बता दें कि मौजूदा टी-20 सीरीज के सारे मैच शाम को सात बजे से शुरू होंगे।
टी-20 के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल
टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- स्टीवेन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जेसन बेहरंद्रडॉर्फ, डेनियल क्रिस्चियन, नाथन कोल्टर-नाइल, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरीक, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, एंड्रयू टाई
